सुशील त्यागी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट हैबतपुर मैं दुर्गा एनक्लेव रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने झंडारोहण किया उसके पश्चात दीप प्रज्वलित कर प्रोग्राम को आगे बढ़ाया गया, कॉलोनी के बच्चों ने सज धज कर प्रोग्राम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सैनिकों की कुर्बानियों के गीत गाए, नाट्य करके सबका मन मोह लिया, सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया उनको ट्रॉफी और मेडल से सम्मानित किया गया, जेपीएस पब्लिक स्कूल द्वारा सभी बच्चो को कापियां और पेंसिल वितरण की गई ।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने कहा कि आज 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर हम सभी जश्न मना रहे हैं उन वीर सपूतों को याद करना जरूरी है जिनकी वजह से हमको यह दिन देखने को मिला है और उन्होंने बच्चों को संदेश देते हुए आगे कहा कि आज हम आजाद तो हो गए हैं लेकिन आपसी घृणा, आगे निकलने की प्रतिस्पर्धा, जाति धर्म के झगड़े में आज भी हम गिरफ्तार हैं हमें अपने आप को इन सबसे भी अपने आप को आजादी दिलानी है तभी सही मायने में हम अपने आप को आजाद करना है तभी हम असल मे अपने आपको आज़ाद कह पाएंगे ।
प्रोग्राम में दुर्गा एनक्लेव रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष इंजीनियर शिवांगी, सचिव संतोष कुमार वर्मा, धनंजय शर्मा, मनोज राजपूत, प्रेम सिंह, हरकेश चौहान, विमला सिंह, मास्टर हरी प्रसाद गुप्ता, हरकेश चौहान, नेफोमा सदस्य उमेश सिंह, नितिन राणा आदि सदस्यों ने भाग लिया ।
- breaking news
- breaking news in hindi
- current news
- daily news
- google news
- hindi news
- hindi samachar
- latest news in hindi
- live news
- national news
- news headlines
- news latest
- news today
- news update
- online hindi news
- today news
- अन्नू खान ने किया झंडारोहण
- ग्रेटर नोएडा वेस्ट दुर्गा एनक्लेव निवासियों ने
- हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस