ग्रेटर नोएडा वेस्ट मैं आए दिन हाई राइज सोसायटी ओं में लिफ्ट में फंसने की घटनाएं सामने आती रहती हैं आज सेक्टर 16c गौर सिटी 2 की 14थ एवेन्यू सोसायटी में एक निवासी की लिफ्ट में फसने से हाथ और पैर में चोट लगने की घटना सामने आई है
गौर सिटी 2 में 14th एवेन्यू की फ्लैट निवासी एकता सक्सेना ने बताया कि कल सुबह लगभग 6:50 बजे, मेरे पति मोहित दरबारी अपने कार्यालय जाने के लिए एम टावर सिंगल रेजिडेंट लिफ्ट को 15वीं मंजिल से भूतल तक ले जाने के लिए गए, लिफ्ट दूसरी और पहली मंजिल के बीच भारी झटके के साथ फंस और मेरे पति एक तरफ फर्श पर गिर गए, उनका बैग और मोबाइल दूसरी तरफ गिर गया और लिफ्ट में पूरी तरह से अंधेरा हो गया। इससे उसका दाहिना हाथ किसी धातु के हिस्से के संपर्क में आ गया और भारी खून से लथपथ हो गया, पूरी तरह से अंधेरा होने के कारण वह कुछ भी समझ नहीं पा रहा था।
अलार्म बजाने के बाद और लिफ्ट में दिए गए कई नंबरों से संपर्क करने के बाद उसे लिफ्ट ऑपरेटर द्वारा बचाया गया क्योंकि उसने लिफ्ट से पहली मंजिल पर कूदने के लिए कहा था क्योंकि लिफ्ट दूसरी से पहली मंजिल के बीच फंस गई थी। इससे उनके बाएं पैर में चोट लग गई। उसने कई बार व्हाट्सएप और कॉल के जरिए एफएम से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं आया।
गौर सिटी 14th एवेन्यू निवासी व नेफोमा सह सचिव प्रीति सिंह ने बताया कि मैं एम टावर में रहती हूं सोसाइटी की लिफ्ट आए दिन खराब होने की शिकायत आती रहती है बच्चों को लिफ्ट में ले जाते हुए डर लगता है सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं की कमी है जिसकी शिकायत बिल्डर से लगातार निवासी करते रहते हैं लेकिन कोई समाधान नहीं निकलता है आज फैसिलिटी मैनेजर राहुल त्यागी सोसाइटी में आए थे निवासियों ने अपना विरोध दर्ज कराया है,
इस मौके पर नीलम सिंह व आर०पी० सिंह आदि सोसाइटी निवासी उपस्थित रहे ।
- breaking news
- breaking news in hindi
- current news
- daily news
- google news
- hindi news
- hindi samachar
- latest news in hindi
- live news
- national news
- news headlines
- news latest
- news today
- news update
- online hindi news
- today news
- ग्रेटर नोएडा वेस्ट मैं आए दिन हाई राइज
- सोसायटीओं में सामने आती रहती
- हैं लिफ्ट में फंसने की घटनाएं