Home Breaking News ग्रेटर नोएडा शहर से सटे कुछ गाँवो के संपर्क मार्ग की मरम्मत एवं रिसर्फेसिंग का कराया गया कार्य
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

ग्रेटर नोएडा शहर से सटे कुछ गाँवो के संपर्क मार्ग की मरम्मत एवं रिसर्फेसिंग का कराया गया कार्य

Share
Share

हरेन्द्र भाटी की ख़बर:-

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा शहर से सटे कुछ गाँवो की रिसर्फेसिंग का कार्य ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा कराया गया है । इसमे जेवर विधायक श्री धीरेंद्र जी के अथक प्रयास द्वारा एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ श्री नरेंद्र भूषण जी एवं जीएम श्री पी के कौशिक जी व सीनियर मैनेजर श्री सुभाष चन्द्रा जी के द्वारा 7.0 किमी० लंबाई में रु० 90.0लाख की लागत से ग्राम पोवारी-अटाई-अमरपुर-ननुआ का राजपुर संपर्क मार्ग की मरम्मत एवं रिसर्फेसिंग का कार्य कराया गया। इस संपर्क मार्ग से अन्य ग्राम लुक्सर खानपुर इमलिया सहित दनकौर क्षेत्र के अन्य ग्रामों सहित लगभग 10 ग्रामों का जनसाधारण लोग लाभ उठाएंगे। हम ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक जो कि अपनी मेहनत के द्वारा सही तरीके से सम्पर्क मार्ग बनवा रहे हैं।

हम उनका भी धन्यवाद करना चाहेंगे ग्रेटर नोएडा शहर स्मार्ट सिटी शहर में आता है । हम ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ श्री नरेंद्र भूषण जी से यही अनुरोध करना चाहते हैं कि जो आपका क्षेत्र है जहां तक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण विकास करता है वहां की सभी सडकें सही तरीके से विकसित कर दिए जाएं जिससे शहर के सभी लोग एवं गांव के जनमानस के आवागमन में कोई भी असुविधा ना हो । हम फिर से जेवर विधायक श्री धीरेंद्र जी एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ श्री नरेंद्र भूषण जी एवं जीएम श्री पी के कौशिक जी का बहुत-बहुत धन्यवाद व्यक्त करते हैं।

See also  फिल्म पठान से दीपिका पादुकोण का हॉट लुक रिलीज, बिकिनी में बोल्ड पोज देते आईं नजर!
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...