Home Breaking News ग्रेनो प्राधिकरण के अधिकारियों की सांठगांठ के कारण सेक्टर की ग्रीन बेल्ट पर अवैध कब्जा। चौधरी प्रवीण भारतीय
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

ग्रेनो प्राधिकरण के अधिकारियों की सांठगांठ के कारण सेक्टर की ग्रीन बेल्ट पर अवैध कब्जा। चौधरी प्रवीण भारतीय

Share
Share

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा 2 स्थित एस्टर पब्लिक स्कूल के द्वारा ग्रीन बेल्ट पर अवैध कब्जा कर रखा है अवैध कब्जे को हटवाने की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ता संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक दीपचंद से मिलकर कार्यवाही की मांग की।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि डेल्टा 2 में स्थित एस्टर पब्लिक स्कूल ने ग्रीन बेल्ट पर्स दो दशक से अवैध कब्जा कर रखा है। स्कूल ने सन 2000 में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से सेक्टर की ग्रीन बेल्ट की देखभाल के लिए एग्रीमेंट किया था लेकिन एग्रीमेंट में यह शर्त थी कि आप ग्रीन बेल्ट की देखभाल व साज सज्जा करके रखेंगे। उन्होंने बताया कि साथ ही साथ यह भी कहा गया था कि ग्रीन बेल्ट को सेक्टर के लोगों के लिए खुला रखा जाएगा जिसमें सेक्टर के लोग घूम सके योग कर सके। लेकिन स्कूल के मालिक ने ग्रीन बेल्ट की चारदीवारी कर इस प्रांगण में क्रिकेट एकेडमी चलाकर व्यवसायीकरण किया जा रहा है। इस ग्रीन बेल्ट के ऊपर हाई टेंशन लाइन जा रही जिस कारण बच्चों की जान के लिए कभी भी खतरा हो सकता है।
संगठन के प्रदेश संरक्षक संजय भैया ने बताया कि इस संबंध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के बैनर तले 2019 से अब तक कई बार आप को संबोधित पत्र दिए गए हैं। लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है इस संबंध में कार्यवाही नहीं होने से यह प्रतीत हो रहा है कि कहीं प्राधिकरण के अधिकारी एवं कर्मचारियों की सांठगांठ के कारण ही तो ग्रीन बेल्ट की जमीन पर व्यवसायीकरण का कार्य चल रहा है इसकी जांच की जाए। इसमें लिप्त अधिकारियों की भी जांच की जाए।इस प्रकरण में अगर जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो संगठन आंदोलन करेगा।

See also  उप मुख्यमंत्री सिसोदिया सहित 9 विधायको की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

इस दौरान संजय भैया आलोक नागर चौधरी प्रेम प्रधान राकेश नागर नीरज भाटी रिंकू बैंसला कुलबीर भाटी नफीस अहमद विपिन बैसला आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर – नीरज शर्मा

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...