नीरज शर्मा की खबर
बुलंदशहर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान (पेट के कीड़े निकालने) के तहत सोमवार से दवा वितरण का अभियान शुरू कर दिया। कृमि मुक्ति अभियान के तहत आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सात अक्तूबर तक घर-घर जाकर एक वर्ष से १९ वर्ष तक के बच्चों, किशोरों और युवाओं को दवाई खिलाई जाएगी। इसके लिए विभाग द्वारा ११ लाख ४४ हजार १३० बच्चों को चिन्हित किया गया है।
वर्तमान में कोविड-१९ संक्रमण के चलते विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र बंद हैं, इसीलिए सरकार से प्राप्त निर्देशो के तहत विभाग ने कोविड-१९ को देखते हुए आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को घर-घर भ्रमण कर सभी बच्चों को दवा खिलाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को कृमि संक्रमण से अवश्य बचाएं और अभियान के तहत खिलाई जा रही निशुल्क दवा का लाभ उठाएं। एसीएमओ/नोडल अधिकारी डॉ. अवनींद्र कुमार ने बताया कि जिले में दस दिनों तक चलने वाले अभियान में ११,४४,१३० बच्चों को पेट के कीड़े निकालने की दवा एल्बेडाजोल खिलाई जायेगी। एक से १९ वर्ष तक आयु के सभी बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (नेशनल डिवार्मिंग डे) अभियान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जायेगा। अभियान के तहत कोई भी बच्चा दवाई खाने से न छूटे इसके लिए एक आशा कार्यकर्ता को एक दिन में २५ घरों में दवाई पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई हैं। साथ ही दवा खिलाने के दौरान कोरोना से बचाव के उपाय भी अपनाने के निर्देश दिए गए हैं। सोमवार से अभियान के तहत दवा का वितरण शुरू कर दिया गया हैं।