Home Breaking News घर बैठे दिखने लगेंगे खूबसूरत, अगर करते हैं इन फलों में से किसी एक का भी इस्तेमाल
Breaking Newsलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

घर बैठे दिखने लगेंगे खूबसूरत, अगर करते हैं इन फलों में से किसी एक का भी इस्तेमाल

Share
Share

चेहरे पर ऐसी चमक चाहिए जो नेचुरल लगे, बिना मेकअप के भी आप खूबसूरत नजर आएं इसके लिए फलों का इस्तेमाल करना शुरू करें जिसका असर बहुत जल्द देखने को मिल सकता है। तो केले, संतरे के छिलके और पपीते को तो आमतौर पर फेशियल की तरह इस्तेमाल किया ही जाता है और कौन से फल आ सकते हैं इसके काम, आइए जानते हैं फिर शुरू करते हैं नेचुरल ग्लो लाने का टारगेट।

1. सेब

सेब को कद्दूकर कर इसका जूस निचोड़कर निकाल लें। इस जूस से चेहरे की हल्के हाथों से मसाज करें और लगभग 15-20 मिनट लगाकर रखें। निकालने के लिए गुनगुना पानी यूज करें। सेब के जूस में चाहें तो बेसन मिलाकर भी लगा सकती हैं।

फायदे

इस फेस पैक से चेहरा पर मौजूद दाग-धब्बे दूर होते हैं और रिंकल्स की प्रॉब्लम दूर होती है।

2. केला

पके केले को अच्छी तरह मैश कर लें। इसमें थोड़ा सा शहद मिक्स करें। इस पैक से चेहरे की अच्छी तरह मसाज करें और उसके बाद इसे कम से कम 15-20 मिनट तक लगा ही रहने दें। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

फायदे

बनाना फेस पैक त्वचा के लिए टॉनिक की तरह होता है जो नेचुरल ग्लो तो देता ही है साथ ही उसे हेल्दी, सॉफ्ट और खूबसूरत भी बनाता है।

3. अंगूर

अंगूर को बीच से काट लें और इससे चेहरे के साथ गर्दन की भी हल्के हाथों से मसाज करें। अंगूर का रस गालों के अलावा आंखों के आसपास भी अच्छे से लगाएं। 20 मिनट तक लगा रहने दें, फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

फायदे

See also  Narendra Giri die: महंत नरेंद्र गिरि के सुसाइड रूम का पहला वीडियो आया सामने

अंगूर के फेस पैक से चेहरे की झुर्रियां कम होती हैं जिससे बुढा़पे का असर कम होता है। साथ ही चेहरे पर निखार भी आता है।

4. अनन्नास

पके अनन्नास से जूस निकाल लें और इसे चेहरे पर लगाकर अच्छी तरह सूखने दें। गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।

फायदे

इस पैक को लगाने से चेहरे पर अलग ही रौनक नजर आती है। ये फ्री रैडिकल्स दूर करता है और डेड स्किन भी रिमूव करता है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...