अलीगढ़। अलीगढ के इगलास कोतवाली क्षेत्र के ही गांव भटोई में आज चुनावी रंजिश के चलते कुछ दबंगों ने एक महिला के साथ उसके घर में घुसकर मारपीट की। वहीं दुसरे गांव “चिंता का बास” में धान के पुआल को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया है। पुलिस ने दोनों घटनाओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
प्रधानी के चुनाव की रंजिश में हुआ यह विवाद :
सूचना अनुसार इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव भटोई की निवासी निमेश पत्नी श्री वेदप्रकाश का बताया है कि कुछ दिन पहले हुए प्रधानी के चुनाव की रंजिश को लेकर विपक्षी सुरेश व श्यामू हमला करते हुए घर में घुस आए। और विरोध करने पर उन्होंने गाली गलौज करते हुए मारपीट आरम्भ कर दी। दोनों आरोपितों द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई है। इस घटना के संबंध में पीडि़ता ने पुलिस से शिकायत की थी।
दूसरी घटना :
गोरई चौकी क्षेत्र के एक गांव “चिंता का बास” निवासी कविता पत्नी श्री राकेश कुमार ने आरोप लगाया है कि धान के पुआल के विवाद को लेकर शुक्रवार को गांव के ही कुछ विपक्षी लोगों ने उससे मारपीट की। उसका कहना है कि आरोपितों ने गर्भवती से मारपीट की और महिला व उसके जेठ टीकम के चोटें भी आई हैं। इस घटना के संबंध में तंतो व डोरीलाल पुत्रगण रमेश चंद्र, सोनू व नीरज पुत्रगण डोरीलाल पर आरोप लगाया है। विपक्षी डोरीलाल पुत्र रमेश का कहना है कि राकेश, टीकम, सुनील, रामेश्वर, मंजू ने एक राय होकर उसके साथ मारपीट कर चोटिल कर दिया है। कोतवाल प्रदीप कुमार ने बताया है कि दोनों घटनाओं में संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।