Home Breaking News घर में निकला खतरनाक दिखाई देने वाला अजगर, डरते-डरते लोगों ने ऐसे पकड़ा
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

घर में निकला खतरनाक दिखाई देने वाला अजगर, डरते-डरते लोगों ने ऐसे पकड़ा

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलंदशहर : बीबीनगर. सोचिए कि आपके सामने विशालकाय अजगर आ जाए तो आप क्या करेंगे। जाहिर सी बात है डर कर अजगर से दूर भाग जाएंगे। लेकिन, यही अजगर अगर घर में घुस आए तो। जाहिर सी बात है कि उससे खुद को बचाने के साथ ही उसे बाहर भी निकालने की जुगत करेंगे।

बुलंदशहर के बीबीनगर स्थित भावपुर गांव में एक घर मालिक को कुछ ऐसे ही हालात का सामना करना पड़ा। हुआ यूं कि उनके घर में विशालकाय अजगर घुस गया। अजगर भी ऐसा-वैसा नहीं। खतरनाक दिखाई दे रहे इस अजगर है। आमतौर पर इतना विशालकाय अजगर जंगलों में ही दिखाई देता है। घर वालों ने जब इसे देखा तो उनके होश उड़ गए। पहले तो उन्होंने खुद को अजगर की पहुंच से सुरक्षित किया। बाद में उसे घर से बाहर निकालने की कोशिश में जुट गए। जब गांववालों की हिम्मत जवाब देने लगी तो उन्होंने वनविभाग की मदद ली। बता दें कि टीम ने मौके पर पहुंचकर घंटेभर की मशक्कत के बाद अजगर पर काबू पाया।

रेंजर ने बताया कि अजगर छोटे जानवरों को आसानी से अपना शिकार बना लेता है। शिकार के मामले में ये काफी खतरनाक होते हैं। पलक झपकते ही जानवरों को निगल सकते हैं। वन विभाग की टीम ने इस अजगर को पकड़ने के बाद उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया है।

See also  देविका गोल्ड होम्स में निवासियों ने रजिस्ट्री को लेकर मोमबत्ती जलाकर किया प्रदर्शन
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...