ग्रेटर नोएडा दादरी थाना क्षेत्र में स्थित ओमिक्रोन-2 में उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्रमोद से दूर रहा रहे उनके बच्चो का कॉल नहीं लग रहा अचानक आकर बाहर से गेट की कुंदी लगी देख कुछ शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी पुलिस ने आकर गेट का ताला तोड़कर देखा तो नजारा भयंकर था बेड पर 35 बर्षीय मंजू की किसी ने सर में मारकर हत्या कर दी। वही मृतक मंजू के साथ रह रहे उसके एक बेटा और एक बेटी गायब। वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है।
बेड पर पड़ी मृतक 35 बर्षीय मंजू , ये काफी दिनों से अपने पति से अलग एक 20 बर्षीय बेटे और 19 बर्षीय बेटी के साथ रह रही ग्रेटर नॉएडा के दादरी थाना क्षेत्र में स्थित ओमीक्रॉन में एक फ्लैट लेकर रह रही थी। हालांकि पति की बच्चो से बात होती रहती थी। लेकिन कल से सम्पर्क टूटा हुआ था। तो अचानक आकर प्रमोद ने देखा तो गेट का ताला लगा हुआ अंदर कोई नहीं है। उसे कुछ शक हुआ तो प्रमोद ने पुलिस को फोनकर बुला लिया।
सुचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने ताला तोड़कर देखा तो बेड पर मंजू मरी पड़ी थी उसके सर में किसी भारी हथियार से चोट के निशान थे। जिसकी बजह से उसकी मौत हो गई। वही साथ रह रहे बेटा ो बेटी दोनों ही अभी लापता है। वही पुलिस ने मंजू के परिजनों को सूचना देदी है। और तहरीर का इंतजार कर रही है। तहरीर के आधार पर मुकद्दमा पंजीकृत आगे की कार्यवाही की पुलिस बात कर रही है।