बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव मेे 12 वर्षीय बच्ची के साथ गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। चार युवक तमंचे के बल पर बच्ची को घर के आंगन मे सोती हुई को उठाकर खेत में ले गए। आरोप है कि चारों ने उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। चारों आरोपितों के खिलाफ पीडित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
पीडित पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीति रात को उनकी 12 साल की बेटी घर के आंगन में सो रही थी। करीब 1 बजे गांव के चार युवक बच्ची को तमंचे के बल पर उठा कर ले गए। आरोप है कि गांव के बाहर ज्वार के खेत में ले जाकर चारों युवकों ने उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। पीडित परिजनों ने बताया कि रात को करीब दो बजे बच्ची गायब देखी तो परिजनों ने रोना पीटना शुरू कर दिया। गांव के लोग बडी संख्या में जमा हो गए। गांव के लोगों ने खेतों में तलाश किया तो बच्ची बेहोशी की हालत में ज्वार के खेत में खून से लथपथ पडी हुई थी। सूचना पर पुलिस पहंची। बच्ची ने पुलिस को बताया कि गांव के 20 वर्षीय आबिद, 22 वर्षीय शोकिन, 19 वर्षीय आकिल, 21 वर्षीय सरवर उसे तमंचे के बल पर उठाकर खेत में ले गए, जिन्होनें गैंगरेप किया। बच्ची को नीजि अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजूक बताई जा रही है।
एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया की लड़की द्वारा गांव के चार लड़कों पर गैंग रेप करने का आरोप लगाया गया है, तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी, आरोपियों ने खुद ही थाने पहुंचकर अपने आपको बताया निर्दोष, पुलिसिया जांच में प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है पूरे मामले की गहनता से विवेचना की जा रही है, घटना को पंजीकृत कर लिया गया है, लड़की का मेडिकल जांच कराई जा रही है, विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।