Home Breaking News चलती कार में लगी आग, इंजीनियर की मौके जलकर हुई मौत
Breaking Newsउत्तरप्रदेश

चलती कार में लगी आग, इंजीनियर की मौके जलकर हुई मौत

Share
Share
ग्रेटरनोएडा कासना थाना क्षेत्र सेक्टर पाई 1 मे चलती कार मे लगी भीषण आग, इंजीनियर पवन की जलकर मौके पर हुई मौत ,हिमाचल प्रदेश के रहने पवन ,नोएडा में ब्रिज ग्लोबल कम्पनी मे करते थे काम ग्रेटरनोएडा के कासना थाना क्षेत्र की घटना 
ग्रेटरनोएडा डीपीएस सोसायटी के पास चलती कार में अचानक आग लगी | कार चला रहे युवक की मौके पर मौत हो गई, पता चला कि जलती कार में कोई व्यक्ति बैठा हुआ था । कार के नंबर  से मालिक की डिटेल्स प्राप्त हुई। पवन नाम का व्यक्ति जो की मूलतः अंबा हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है। वर्तमान में थाना कासना के कैसिया स्टेट सोसाइटी में रह रहा था। यह नोएडा की ब्रिज ग्लोबल कंपनी में काम करता था। इसकी नाइट शिफ्ट चल रही थी जिसे समाप्त करके यह सुबह 5:30 बजे वापस लौटता था। आज सुबह अपनी सोसाइटी से लगभग आधा किलोमीटर पहले इसकी फोर्ड आइकन कार में आग लग गई । गाड़ी में वह स्वयं भी बैठा हुआ था कार में आग लगने के बाद वह कार से नहीं निकल पाया और जल कर उसकी मृत्यु हो गई । जैसे ही सूचना मिली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची है । अग्निशामक दल बुलवाया गया। साथ ही एफएसएल टीम भी गई। पुलिस द्वारा  बॉडी के अवशेष को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया जा रहा है
See also  टीवी एक्ट्रेस कनिका मान की बीच सड़क पर टूटी चप्पल, यूजर्स बोले- उर्फी जावेद को दे दो वह...
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...