अंकुर अग्रवाल की ख़बर
ग़ाज़ियाबाद: गाज़ियाबाद के नए बस अड्डा मेट्रो स्टेशन के पास जाम लग गया । जाम की वजह थी एक लड़की के द्वारा चलते आटो से कूदने के बाद आत्म हत्या का प्रयास ।
लड़की जब ऐसा करने का प्रयास कर रही थी तभी सड़क पर जाते लोगो ने उसे देख लिया ओर उसे आत्म हत्या करने से रोक दिया । लड़की से जब उसका पता पूछा गया तो वो अपना पता नहीं बता पा रही थी । काफी पूछने पर उसने अपना नाम बताया । उसने बताया उसके माता पिता उसे मारते है जिसकी वजह से वो आटो से आई ओर आत्म हत्या करने लगी ।
वहीं उसे सड़क से एक तरफ ला लोगो ने उसे बहुत समझाया मगर लड़की केवल आत्म हत्या की बात पर अड़ी थी जिस पर लोगो ने पुलिस को सूचित किया ओर पुलिस आई ओर लड़की अपने साथ थाने ले गई । लोगो का कहना है कि लड़की की मानसिक हालत ठीक नहीं है ।
अब पुलिस लड़की को साथ ले गई है ओर उससे उसके परिवार की जानकारी ओर पता जानने की कोशिश में जुटी है ।