दिल्ली के चादनी चौक के दरीबा कला में ज्वेलर्स की दुकान में रखे सोने के बने सभी आभूषण चोर लेकर फरार हो गए है । दुकान के मालिक जब सुबह आकर जब दुकान खोलकर देखी तो दंग रह गए सारा सामान बिखरा पड़ा था ज्वेलरी बॉक्स खाली कर करोड़ो की सोने की ज्वेलरी ले कर फरार हो गए चोर इतने शातिर थे कि वो छत के रस्ते आये और दो दरवाजे की दीवार तोड़ी और फिर दरवाजे का ताला …..साथ ही चोरो को मालुम था की यहाँ कैमरे लगे है उससे बचने के लिए चोरो ने इन्वर्टर को बंद कर दिया ताकि वो सी सी टी वी में ना आ सके निचे आने के बाद चोरो ने वहा लगे एक सी सी टी वी कैमरे को भी तोड़ दिया और उसके बाद सारी ज्वेलरी ले कर छत के रास्ते से फरार हो गए
चोरी की इस वारदात से यहाँ के दुकनादर काफी नाराज है उनका कहना है की आये दिन लूट पाट की घटनाये बढ़ रही है और पिछले कुछ दिनों से ज्वेलर्स को बदमाश टारगेट कर रहे है .दिल्ली में अपराध बढ़ने का कारण दिल्ली में चल रही सीलिंग है …..जिसके चलते लोग बेरोजगार हो रहे है और इसलिए दिल्ली में अपराध बढ़ता जा रहा है ….इस बाज़ार में लगे सी सी टी वी भी पिछले कई महीनो से खराब पड़े है