Home Breaking News चांदी के दाम में भारी गिरावट,सोना हुआ सस्ता, जानें क्या रह गए हैं दाम
Breaking Newsव्यापार

चांदी के दाम में भारी गिरावट,सोना हुआ सस्ता, जानें क्या रह गए हैं दाम

Share
Share

नई दिल्ली। सोने एवं चांदी के दाम में गुरुवार को भी गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में सोने के दाम में 217 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली। इससे दिल्ली में सोने का रेट (Gold Price) 44,372 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। सिक्योरिटीज के मुताबिक कोविड-19 वैक्सीन से जुड़े अभियान के चलते सेफ हैवेन समझे जाने वाले सोने की डिमांड घटी है। इस वजह से इसकी मांग में कमी आई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक इससे पिछले सत्र में सोने का मूल्य 44,589 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

दिल्ली में चांदी की कीमत

राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमत में भारी गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में चांदी की की कीमत 1,217 रुपये की टूट के साथ 66,598 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ”दिल्ली में 24 कैरेट सोने के मूल्य में 217 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। यह रुपये के मूल्य में गिरावट के बावजूद कॉमेक्स पर रात के सत्र में आई गिरावट को दिखाता है।”

इसी बीच, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे कमजोर होकर ट्रेंड कर रहा था।

पटेल ने कहा कि डॉलर के मजबूत होने और अमेरिकी बॉन्ड से आय में वृद्धि के बीच सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई।

उन्होंने कहा कि वैक्सीन लाए जाने के बाद जोखिम वाले इंस्ट्रुमेंट में निवेश को लेकर धारणा मजबूत हुई है और इससे सेफ हैवेन समझे जाने वाले सोने की डिमांड में कमी आई है।

See also  आईफोन 11, एसई 2020 की फेस्टिव सेल में जबरदस्त मांग

वैश्विक बाजार में सोने-चांदी की कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का मूल्य बढ़त के साथ 1,717 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। चांदी की कीमत 26.09 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

सोने का वायदा भाव (Gold Futures Price)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 05:44 बजे अप्रैल में डिलिवरी वाले सोने का भाव 142 रुपये यानी 0.32 फीसद की गिरावट के साथ 44,806 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। जून, 2021 अनुबंध वाले सोने का भाव 117 रुपये यानी 0.26 फीसद की टूट के साथ 44,995 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।

वायदा बाजार में चांदी की कीमत (Silver Price in Futures Market)

MCX पर शाम 05:50 बजे मई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 700 रुपये यानी 1.03 फीसद की टूट के साथ 67,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। जुलाई, 2021 में अनुबंध वाली चांदी की कीमत 593 रुपये यानी 0.86 फीसद की गिरावट के साथ 68,427 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा था।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जी पेपर देकर 12 लाख की ठगी करने वाले गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग (UPHESC), प्रयागराज द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...