Home Breaking News चाइल्डलाइन ने पतंगबाजी कर “चाइल्ड लाइन से दोस्ती” सप्ताह मनाया
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

चाइल्डलाइन ने पतंगबाजी कर “चाइल्ड लाइन से दोस्ती” सप्ताह मनाया

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलंदशहर में 16 नवंबर को चाइल्डलाइन ने पतंगबाजी कर “चाइल्ड लाइन से दोस्ती” सप्ताह मनाया चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक अमित कुमार द्वारा बच्चों को बताया गया कि चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह का मुख्य उद्देश्य बाल सुरक्षा व संरक्षण के लिए कार्य कर रहे सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना सभी विभागों को समय-समय पर बाल सुरक्षा व संरक्षण के प्रति जागरूक करना है ताकि जरूरतमंद बच्चों को जिस प्रकार की मदद की आवश्यकता हो वह उन्हें संबंधित विभाग से समय रहते मिल सके फिर चाहे वह मेडिकल संबंधित हो, पुलिस सहायता से सम्बंधित, शिक्षा से संबंधित आदि हो चाइल्ड लाइन टीम के द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को चाइल्ड लाइन के बारे में जागरूक कर समन्वय स्थापित किया गया। इसी क्रम में चाइल्डलाइन टीम मेंबर गुलिस्ता ने बच्चों को बताया कि चाइल्डलाइन 24 घंटे सातों दिन चलने वाली मुफ्त आपातकालीन फोन सेवा है जो बेघर, अनाथ, गुमशुदा, शोषित एवं उन सभी बच्चों के लिए है जिन्हें देखभाल व सुरक्षा की आवश्यकता है तब आप 1098 पर कॉल कर बच्चे की मदद कर सकते हैं चाइल्डलाइन टीम मेंबर बॉबी कुमार के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को मदद के लिए हेल्पलाइन 1098 का प्रयोग करने को कहा एवं चाइल्डलाइन टीम के द्वारा बच्चों की सुरक्षा के लिए मास्क और पतंग वितरित कि साथ ही बच्चों को पतंग के माध्यम से बाल अधिकार एवं सुरक्षा के बारे में बताया गया इस मौके पर चाइल्डलाइन टीम से काउंसलर विनीता शर्मा टीम सदस्य केशव , उपनिरीक्षक जंडेल सिंह , हेड कॉन्स्टेबल रविदत्त शर्मा , कॉन्स्टेबल पम्पोश रघुवंशी कॉन्स्टेबल सोनू कुमार आदि मौजूद रहे।

See also  CM योगी की ‘सिंधु’ पर की गई टिप्‍पणी से तिलमिलाया पाकिस्‍तान, बताया ‘बेहद गैर-जिम्मेदाराना’
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...