Home Breaking News चाइल्डलाइन से दोस्ती” सप्ताह के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ग्राम-उटरावली
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍यशिक्षा

चाइल्डलाइन से दोस्ती” सप्ताह के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ग्राम-उटरावली

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर में हस्ताक्षर अभियान चाइल्ड लाइन 1098 बुलंदशहर के द्वारा किया गया I जिसमे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विभागों व बच्चो को चाइल्डलाइन के बारे में जागरूक कर समन्वय स्थापित किया गया । चाइल्ड लाइन 1098 बुलंदशहर के जिला समन्वयक श्री अमित कुमार सैनी की अगुवाई में चाइल्ड लाइन बुलंदशहर की टीम प्राथमिक विद्यालय ग्राम-उटरावली, बुलंदशहर पहुंची, जहां पर चाइल्ड लाइन टीम से जिला समन्वयक श्री अमित कुमार सैनी ने कार्यक्रम की शुरुआत में जानकारी देते हुए बताया कि चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम का उद्देश्य बाल सुरक्षा व संरक्षण के लिए कार्य कर रहे सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना सभी विभागों को समय-समय पर बाल सुरक्षा व संरक्षण के प्रति जागरूक करना व संवेदनशील बनाना है ताकि जरूरत मंद बच्चों को जिस प्रकार की मदद की आवश्यकता हो वह उसे संबंधित विभाग से समय रहते मिल सके, फिर चाहे वह मेडिकल सहायता हो, पुलिस सहायता हो, शिक्षा से संबंधित सहायता हो आदि।

इसी क्रम में कार्यक्रम में मौजूद समाज सेवी श्री राहुल कुमार व कृष्ण कुमार ने बच्चों को बताया कि चाइल्ड लाइन 1098 , 24 घंटे सातों दिन चलने वाली मुफ्त, आपातकालीन, राष्ट्रीय फोन सेवा है जो बेघर, अनाथ, गुमशुदा, शोषित बच्चों उन सभी बच्चों के लिए है जिन्हें देखभाल व सुरक्षा की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी श्रीमती कमलेश कुमारी जी ने बालिकाओ को बच्चों, महिलाओं व पुरुषों को मदद के लिए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे 1098, 112 ,1090 व 181 का प्रयोग कार्यक्रम के अंत मे चाइल्ड लाइन टीम सदस्य श्री बॉबी कुमार व श्री कमल सैनी ने आज 20 नवम्बर 2020 को बाल अधिकार दिवस के विषय में बच्चों को बताया कि भारत में सभी बच्चों के लिये वास्तविक मानव अधिकार के पुनर्विचार के लिये 20 नवंबर को हर वर्ष बाल अधिकार दिवस मनाया जाता है। अपने बच्चों के सभी अधिकारों के बारे में लोगों को जागरुक बनाने के लिये बाल अधिकार की सुरक्षा के लिये राष्ट्रीय कमीशन के द्वारा 20 नवंबर को सालाना एक राष्ट्रीय सभा आयोजित की जाती है। 20 नवंबर को पूरे विश्व में वैश्विक बाल दिवस (अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस) के रुप में भी मनाया जाता है।
बाल अधिकारों के पुनर्मूल्यांकन के लिये विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करने के द्वारा इस दिन को पूरे विश्व भर में भारत सहित अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सदस्य मनाते है। बाल अधिकारों के अनुसार बचपन अर्थात् उनके शारीरिक और मानसिक अपरिपक्वता के दौरान बच्चों की कानूनी सुरक्षा, देख-भाल और संरक्षण करना बहुत जरुरी है।

See also  अपनी सुविधा के अनुसार दैनिक जपयज्ञ करें और दैनिक दक्षिणा प्राप्त करें 500

भारत में बच्चों की देखभाल और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिये 2007 के मार्च महीने में राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा के लिये एक कमीशन या संवैधानिक संस्था का निर्माण भारत की सरकार ने किया है। बाल अधिकारों के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिये संगठन, सरकारी विभाग, नागरिक समाज समूह, एनजीओ आदि के द्वारा कई सारे कार्यक्रम आयोजित किये जाते है और इसके साथ चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह का भी समापन किया गया, जिसमे बच्चो के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खो-खो व कबड्डी आदि खेल प्रतियोगिता कराई गयी, विजेता बच्चो को पुरस्कृत भी किया गया व सभी बच्चो को उत्साहवर्धन के रूप में बिस्कुट वितरित किये गए व उनको सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक किया गया Iजिसमें विद्यालय के 50 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। चाइल्डलाइन के निदेशक श्री संजीव कुमार शर्मा ने कार्यक्रम का समापन पर बताया कि कार्यक्रम का आयोजन बच्चों को संदेश देने एवं स्कूली बच्चों को बाल यौन शोषण के प्रति सक्रिय करने के उददेश्य़ से किया गया समाज में बढ़ रही बच्चों की प्रति शोषण की घटनाओं का हमे विरोध करना चाहिए एवं बालशोषण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कराकर बाल शोषण मुक्त समाज की संकल्पना करना चाहिए। चाइल्डलाइन के टीम सदस्य गुलिस्ता ने बच्चों को बताया गया कि बाल शोषण के खिलाफ बच्चे अपनी समस्याएं चाइल्डलाइन 1098 को बता सकतें है, साथ ही यह भी बताया गया कि यदि कोई अंजान व्यक्ति बच्चों के निजी जगहों को स्पर्श करता है तो बच्चों को तुरन्त शोर मचाना चाहिए और अपने अध्यापक, माता-पिता व चाइल्डलाइन 1098 को जरूर बताना चाहिए। इस कार्यक्रम में मधु तोमर, बीना, मंजू रानी, धनवंती, कुसुम, माया , श्री योगेंद्र कुमार शर्मा, श्री तेजपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।l

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...