Home Breaking News चारधाम यात्रा के लिए देवस्थानम बोर्ड का होमवर्क शुरू, मई में होनी है यात्रा
Breaking NewsUttrakhand

चारधाम यात्रा के लिए देवस्थानम बोर्ड का होमवर्क शुरू, मई में होनी है यात्रा

Share
Share

बदरीनाथ।  देवस्थानम बोर्ड चारधाम यात्रा-2021 की तैयारियों के होमवर्क में जुटा हुआ है। इसी को लेकर गढ़वाल आयुक्त और बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने यात्रा की तैयारियों के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि केदारनाथ और बदरीनाथ में अतिआवश्यक निर्माण कार्यों की रूपरेखा तय हो रही है। केदारनाथ में रावल और पुजारी निवास, भोगमंडी, निर्माण कार्य शुरू किए जाने के लिए कार्ययोजना बन रही है। वहीं, आगामी मई के दूसरे सप्ताह से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा का होमवर्क भी शुरू हुआ है।

उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के निर्देश के दिशा-निर्देशन में साल 2020 में चारधाम यात्रा का सफल संचालन किया। यही नहीं चारधाम यात्रा में कोरोना संक्रमण शून्य रहा और यात्रा बिना किसी बाधा के संपन्न हुई। बता दें कि पिछले यात्रा वर्ष 2020 से बड़कोट (यमुनोत्री) और गंगोत्री के लिए मनेरी(उत्तरकाशी) में देवस्थानम बोर्ड के कार्यालय स्थापित कर दिए गए। अब उनको अधिक क्रियाशील किया जा रहा है।

इसी के मद्देनजर बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह ने मंगलवार को बदरीनाथ धाम पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही शीतकालीन सुरक्षा में तैनात जवानों से मिले और उनका हालचाल जाना। मंदिर के बाहरी परिसर, तप्तकुंड परिसर, यात्री निवास, यात्री शेल्टर, बस अड्डा परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि बदरीनाथ धाम तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग दुरस्त हैं और धाम में बर्फ आंशिक रूप से मौजूद है।

धाम में स्थिति सामान्य और सुरक्षित है, जिससे समय से पहले यात्रा तैयारियों को शुरू किया जा सकेगा। उनके साथ अवर अभियंता गिरीश रावत, राजदीप सनवाल, दिलीप नेगी, दर्शन कोटवाल, उमेश नौटियाल, वीरेंद्र विष्ट आदि मौजूद रहे। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि देवस्थानम बोर्ड का एक दल स्थलीय निरीक्षण के लिए जल्द  केदारनाथ धाम पहुंचेगा।

See also  रामपुर और मथुरा जेल को भेजी जाएगी र‍िपोर्ट, शबनम के डेथ वारंट पर आज होगी सुनवाई
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...