Home Breaking News चिल्ला बॉर्डर पर सर्दी और बारिश के बीच धरने पर बैठे भाकियू (भानू) संगठन के किसानो का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानेगी, वो धरने से नहीं उठेंगे.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

चिल्ला बॉर्डर पर सर्दी और बारिश के बीच धरने पर बैठे भाकियू (भानू) संगठन के किसानो का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानेगी, वो धरने से नहीं उठेंगे.

Share
Share

नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर आज 34 वें दिन भी भाकियू (भानु) गुट का कृषि कानून के विरोध में धरना प्रदर्शन जारी है. रविवार की सुबह से हो रही तेज बारिश, ओले और कड़ाके की ठंड के बीच किसान अपनी मांगों को लेकर पूरी तरीके से डटे हुए हैं. उनके हौसले में कहीं भी कमी इस कड़ाके की ठंड में नहीं देखी गई, जुगाड़ करके अलाव जला रखे हैं. वहीं उनकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी भी पूरी मुस्तैदी के साथ चिल्ला बॉर्डर पर ठंड और बारिश के बीच खड़े दिखाई दिए.

बारिश और धरने के बीच धरने पर बैठे किसान, बीते 34 दिनों से नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर भाकियू भानु गुट के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में किसान धरना प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं. रविवार सुबह हुई तेज बारिश ने ठंड और बढ़ा दी है और इसी बारिश के बीच ओले भी पड़े, लेकिन किसानों के हौसले पूरी तरीके से मजबूत दिखे. धरना स्थल के आसपास काफी पानी भी जमा हो गया है. किसानों की सुरक्षा व्यवस्था में नोएडा पुलिस के साथ ही पीएसी के जवान भी लगाए गए जो किसानों के बीच अपनी ड्यूटी करने में इस कड़ाके की ठंड और बारिश में लगे हुए हैं. बारिश का असर भले ही किसानों के हौसलों पर नहीं पड़ा है पर चिल्ला बॉर्डर पर उनके धरना स्थल पर साफ दिखाई दे रहा है.

‌इन किसानों का कहना है कि ऊपर वाला खुश होकर बारिश कर रहा है क्योंकि हम लोग अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन दे रहे हैं और हमारे गेहूं के खेतों में पानी की जरूरत थी, जिसे ऊपर वाला पूरी कर रहा है. भगवान हमारी कमी हमारी फसल पर नहीं होने देगा. आंधी तूफान भी आ जाए तब भी हम यहां से हिलने वाले नहीं हैं. हमारे ऊपर कोई असर बारिश, ठंड या ओले का नहीं पड़ेगा. हम अपनी मांग को सरकार से मनवा कर रहेंगे. सरकार ने अगर हमारी मांगें नहीं मानी तो आने वाले दिनों में हम दिल्ली कूच करेंगे ।

See also  रेल संशोधन विधेयक राज्यसभा से भी पास, अश्विन वैष्णव बोले- न निजीकरण होगा और न ही केंद्रीयकरण
Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

ED ने ‘एम्पुरान’ प्रोड्यूसर गोकुलम गोपालन के ठिकानों से जब्त किए 1.5 करोड़ रुपये

नई दिल्ली। मोहनलाल स्टारर फिल्म एल 2: एम्पुरान कमाई के मामले में बेहतरीन...

Breaking Newsव्यापार

अब पेमेंट होने पर सिर्फ सुनाई नहीं, दिखाई भी देगा, Paytm लाया नया साउंडबॉक्स

नई दिल्ली: डिजिटल पेमेंट को आसान, सुरक्षित और तेज़ बनाने के लिए पेटीएम...