-वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चार मिलों के अपग्रेडेशन का हुआ उद्घाटन
नीरज शर्मा की रिपोर्ट
जहाँगीराबाद : मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गन्ना मंत्री सुरेश राणा की अध्यक्षता में बेलराया एवं सम्पूर्णानगर लखीमपुर खीरी की चीनी मिलों के तकनीकी अपग्रेडेशन, कायमगंज, घोसी एवं सम्पूर्णानगर आसवनियों का बायोकम्पोस्ट आधारित शून्य उप्रवाह संयन्त्र परियोजनाओं का वर्चुअल वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से उदघाटन किया गया। इस वर्चुअल मीटिंग में उत्तर प्रदेश चीनी मिल उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर. भूसरेड्डी, उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ लि. के प्रबन्ध निदेशक बिमल कुमार दुबे, एवं उत्तर प्रदेष के समस्त चीनी मिलों के प्रधान प्रबन्धकों ने प्रतिभाग लिया। इस वर्चुअल मीटिंग में जहाँगीराबाद क्षेत्र स्थित चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक वैभव मिश्रा भी शामिल हुए। मिलों में किये गए अपग्रेडेशन के जरिये चीनी मिलों एवं आसवनियों में उत्पादन क्षमता बढ़ेगी। क्षमता बढ़ने का सीधा सीधा फायदा किसानों को भी होगा। इन परियोजनाओं के परिणामस्वरुप चीनी मिलों एवं आसवनियों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। जिसके बाद चीनी मिलों द्वारा कृषकों का समय से गन्ना मूल्य भुगतान किया जा सकेगा।