Home Breaking News चीन को PM मोदी ने दिया सख्त संदेश, कहा- अब खत्म विस्तारवाद का युग
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

चीन को PM मोदी ने दिया सख्त संदेश, कहा- अब खत्म विस्तारवाद का युग

Share
Share

लेह। लद्दाख के अचानक दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने चीन के साथ झड़प में घायल जवानों से मुलाकात की और उनका उत्साह बढ़ाया। इस दौरान पीएम ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के वीर सपूतों ने गलवन घाटी में जो अदम्य साहस दिखाया, वो पराक्रम की पराकाष्ठा है। इस दौरान पीएम मोदी ने चीन को सख्त संदेश देते हुए कहा कि अब विस्तारवाद का युग समाप्त हो गया है, यह विकास का युग है।

PM Modi Ladakh Visit Highlights-

– देश के वीर सपूतों ने गलवान घाटी में जो अदम्य साहस दिखाया, वो पराक्रम की पराकाष्ठा है। देश को आप पर गर्व है, आप पर नाज है: पीएम मोदी

– जब भी मैं राष्ट्रीय सुरक्षा पर आधारित निर्णय के बारे में सोचता हूं, मैं दो माताओं के बारे में सोचता हूं।पहली हमारी भारत माता है और दूसरी हमारी माताएं हैं जिन्होंने आप जैसे बहादुरों को जन्म दिया है: पीएम मोदी

– मैं अपने सामने महिला सैनिकों को देख रहा हूं। सीमा पर युद्ध के मैदान में यह दृश्य प्रेरणादायक है…. आज मैं आपके गौरव की बात करता हूं: पीएम मोदी

– पीएम मोदी ने चीन को सख्त संदेश देते हुए कहा कि अब विस्तारवाद का युग समाप्त हो गया है, यह विकास का युग है। इतिहास गवाह है कि विस्तारवादी ताकतें या तो हार गई हैं या फिर पीछे हटने को मजबूर हुई हैं: लद्दाख में पीएम मोदी

– आप उसी धरती के वीर हैं, जिसने हजारों वर्षों से अनेकों आक्रांताओं के हमलों और अत्याचारों का मुंहतोड़ जवाब दिया है: पीएम मोदी

See also  मुंबई इंडियंस ने उद्घाटन मैच में ही रचा इतिहास, लीग में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी

– हम वो लोग हैं जो बांसुरीधारी कृष्ण की पूजा करते हैं, वहीं सुदर्शन चक्रधारी कृष्ण को भी अपना आदर्श मानते हैं: पीएम मोदी

– 14 कोर की जांबाजी के किस्से हर तरफ है। दुनिया ने आपका अदम्य साहस देखा है। आपकी शौर्य गाथाएं घर-घर में गूंज रही है। भारत के दुश्मनों ने आपकी फायर भी देखी है और आपकी फ्यूरी भी: पीएम मोदी

– मैं गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को आज पुनः श्रद्धांजलि देता हूं। उनके पराक्रम, उनके सिंहनाद से धरती अब भी, उनका जयकारा कर रही है: पीएम मोदी

– आज हर देशवासी की सिर, आपके सामने आदरपूर्वक नमन करता है। आज हर भारतीय की छाती आपकी वीरता और पराक्रम से फूली हुई है: पीएम मोदी

– आपका साहस उस ऊंचाई से भी ऊंचा है, जहां, आप तैनात हैं। आपका निश्चय, उस घाटी से भी सख्त है, जिसको आप रोज अपने कदमों से नापते हैं। आपकी भुजाएं, उन चट्टानों जैसी मजबूत हैं, जो आपके इर्द-गिर्द हैं। आपकी इच्छा शक्ति आस पास के पर्वतों की तरह अटल हैं: पीएम मोदी

– आपका ये हौसला, शौर्य और मां भारती के मान-सम्मान की रक्षा के लिए आपका समर्पण अतुलनीय है। आपकी जीवटता भी जीवन में किसी से कम नहीं है। जिन कठिन परिस्थितियों में जिस ऊंचाई पर आप मां भारती की ढाल बनकर उसकी रक्षा, उसकी सेवा करते हैं, उसका मुकाबला पूरे विश्व में कोई नहीं कर सकता: पीएम मोदी

दिल्ली आने से पहले घायल जवानों से मिले

लद्दाख पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के साथ झड़प में घायल हुए जवानों से मिले। इस समय हॉस्पिटल में 18 जवान भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है। पिछले महीने लद्दाख के गलवान घाटी में चीन और भारतीय सैनिकों में जबरदस्त झड़प हुई थी। चीनी सैनिकों ने धोखे से भारतीय जवानों पर हमला कर दिया था। इस घटना में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे जबकि चीन के भी 40 जवान मारे गए थे। कई जवान घायल हो गए थे।

See also  बुलन्दशहर डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर के अन्तर्गत न्यू खुर्जा-न्यू भाऊपुर खंड (351 किमी) का प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से शुभारंभ

सुबह 9 बजे लेह पहुंचे थे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत के साथ शुक्रवार को लेह पहुंचे। पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े नौ बजे लेह पहुंचे। प्रधानमंत्री नीमू भी गए। यहां उन्होंने थलसेना, वायुसेना एवं आईटीबीपी के कर्मियों से बात की। मोदी ने इस दौरान बिपिन रावत से लद्दाख का पूरा नक्शा भी समझा। पीएम मोदी के आने से जवानों में भी जोश भर गया था। उन्होंने पीएम के सामने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे भी लगाए।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...