Home Breaking News चीन से तोड़ा इत्र नगरी ने नाता, अब देशी शीशियों पर होगा निर्भर इत्र कारोबार
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीयउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍यराष्ट्रीयव्यापार

चीन से तोड़ा इत्र नगरी ने नाता, अब देशी शीशियों पर होगा निर्भर इत्र कारोबार

Share
Share

कन्नौज। सीमा पर चीन की नापाक हरकत से देशभर में उबाल है। चीन से व्यापारिक रिश्ते खत्म करने के साथ वहां से आयात होने वाली वस्तुओं का बहिष्कार किया जा रहा है। वहीं अब कन्नौज के इत्र कारोबारियों ने भी एलान कर दिया है कि वह अब किसी कीमत पर चीन से सामान आयात नहीं करेंगे। इत्र कारोबार के लिए सबसे महत्वपूर्ण छोटी शीशियों को भी नहीं मंगाया जाएगा। अब यह कारोबार पूरी तरह देसी शीशियों पर निर्भर होगा। इसके लिए देशभर में स्थित फैक्ट्रियों की मदद ली जाएगी और कन्नौज में भी नई फैक्ट्रियां स्थापित की जाएंगी।

कन्नौज में रुका था चीनी यात्री ह्नेनसांग

इत्र नगरी का चीन से पुराना रिश्ता रहा है। यहां के राजा हर्षवर्धन के काल में चीनी यात्री ह्नेनसांग भारत आया था और कई माह तक कन्नौज में रुका था। उसने यहां के इत्र निर्माण की प्रशंसा की थी। चीन से जब व्यापारिक संबंध हुए तो इत्र के लिए छोटी शीशियों का आयात वहां से होने लगा। कारोबारियों के मुताबिक अब तक 70 फीसद डिजाइनर और फैंसी शीशियां चीन से ही आती थीं। लॉकडाउन में आयात बंद हो गया। अनलॉक के बाद सीमा पर तनाव होने से कारोबारियों ने नए ऑर्डर भी नहीं दिए। नगर के प्रतिष्ठित इत्र कारोबारी मुस्ते हसन कहते हैं कि अब घरेलू उत्पाद को ही बढ़ावा देंगे और कन्नौज और मुंबई में स्थित फैक्ट्रियों में शीशी बनाएंगे। इत्र कारोबारी सोनू पांडे कहते हैं कि चीन के उत्पादों के बहिष्कार कर घरेलू उत्पाद पर निर्भर होना होगा।

जेरिकन-वेलवेट की शीशी देंगी मात

See also  Karan Deol के संगीत में बॉबी देओल ने पत्नी तान्या के साथ किया रोमांटिक डांस, 'नइयो- नइयो' पर भी सनी-धर्मेंद्र संग लगाए ठुमके

मुस्ते हसन के मुताबिक कन्नौज में बन रहीं जेरिकन और वेलवेट शीशियां चीनी शीशियों को मात दे सकती हैं। यह हैंडमेड और दोबारा प्रयोग करने योग्य है जबकि चीन से आने वाली शीशी सिर्फ एक बार ही प्रयोग की जा सकती हैं।

अपनी फैक्ट्री में बनाएंगे शीशी

  • चीन की शीशी की डिजाइन अच्छी होती है। इसलिए आयात करते थे। वर्तमान हालात को देखते निर्णय लिया है कि अब किसी कीमत पर चीन से माल नहीं खरीदेंगे, बल्कि मुंबई स्थित अपनी फैक्ट्री में बनाएंगे। -सागर दीक्षित, इत्र कारोबारी
  • इतिहास साक्षी है कि चीन ने हमेशा भारत को दगा दिया है। सभी इत्र कारोबारी अपनी यूनिट लगाकर शीशी और अन्य वस्तुओं का स्वयं उत्पादन करें। इससे हमारे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। -पवन त्रिवेदी, महासचिव द अतर्स एंड परफ्यूमर्स एसोसिएशन 
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

यात्रा को व्यवस्थित और सुगम बनाए रखने के लिए टनल खुला

उत्तराखण्ड में इस वर्ष चारधाम यात्रा ऐतिहासिक रूप से श्रद्धालुओं की आस्था...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

देहरादून में कृषि एवं ग्रामीण विकास विभाग की केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा की

केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह...