नीरज शर्मा की खबर
बुलंदशहर। जिले में उपचुनाव को लेकर पदाधिकारी तैयारियों में जुट गए है। लेकिन जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बाद भी कोविड नियमों का खुलेआम उलंघन कर रहे है। जिनके फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। जानकारी के अनुसार आजाद समाज पार्टी द्वारा उपचुनाव के लिए हाजी यामीन को प्रत्याशी घोषित किया है। तभी से असपा प्रत्याशी चुनाव प्रचार-प्रसार में जुट गया है। शनिवार को संबंधित प्रत्याशी द्वारा नगर में प्रचार प्रसार के दौरान सैकड़ो समर्थकों संग बिना मास्क ओर सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन किया गया है, जिसका एक वीडियो स्वयं प्रत्याशी द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। वहीं, रविवार को पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद का आगमन हुआ, इस दौरान भी खुलेआम कोविड नियमो का उलंघन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हाथरस की घटना पर दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की। पार्टी जिलाध्यक्ष मदनपाल सिंह गौतम ने बताया कि कोविड नियमों का पालन किया जा रहा है। किसी भी पदाधिकारी ने नियमों का उलंघन नही है। उधर एडीएम प्रशासन रवींद्र कुमार ने बताया कि कोविड नियमो का उल्लंघन करने वालो पर कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच नगर मजिस्ट्रेट को सौपी है।