Home Breaking News चेतेश्वर पुजारा ने WTC फाइनल से गरजकर कही यह बड़ी बात
Breaking Newsखेल

चेतेश्वर पुजारा ने WTC फाइनल से गरजकर कही यह बड़ी बात

Share
Share

साउथैंप्टन। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को 18 जून से ICC WTC का फाइनल मैच खेलना है। इस मुकाबले से पहले इंडिया टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि, न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ जो दो टेस्ट मैच खेले हैं उससे उन्हें बहुत बड़ा फायदा मिलेगा, लेकिन टीम इंडिया के पास जितना वक्त है वो उसका इस्तेमाल अच्छी तैयारी के लिए ही करेंगे। टीम इंडिया ने फाइनल मैच से पहले अपनी टीम को दो हिस्सों में बांटकर अभ्यास किया है जबकि न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराकर अपनी पुख्ता तैयारी का सबूत दिया।

पुजारा ने कहा कि फाइनल से पहले दो टेस्ट मैच खेलकर बेशक वे फायदे की स्थिति में होंगे लेकिन जब बात फाइनल की आती है तो हम अपना बेस्ट देने का प्रयास करेंगे और हमें पता है कि हमारी टीम में अच्छा प्रदर्शन करने और चैंपियनशिप जीतने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि इसलिए हम इसे लेकर चिंतित नहीं हैं, हमें तैयारी के लिए जो 10 से 12 दिन का समय मिला है उसमें हम एकाग्र रहने का प्रयास करेंगेऔर हम उपलब्ध संसाधनों का सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल का प्रयास करेंगे। अगर हम इन दिनों का सही इस्तेमाल कर पाए तो मुझे लगता है कि हमारी टीम फाइनल में चुनौती के लिए तैयार रहेगी।

सौराष्ट्र के मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती इंग्लैंड के मौसम से सामंजस्य बैठाने की होगी। उन्होंने कहा कि यहां एक ही दिन में अलग अलग हालात में खेलना बल्लेबाज के लिए सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि अगर बारिश होती है तो आपको मैदान से बाहर जाना होता है और इसके बाद अचानक बारिश रुक जाती है और आपको दोबारा शुरुआत करनी होती है। उन्होंने कहा कि निजी तौर पर ये मेरे लिए काफी मायने रखता है क्योंकि मैं सिर्फ इसी एक प्रारूप में खेल रहा हूं और यह क्रिकेट में सबसे चुनौतीपूर्ण प्रारूप है। यहां पहुंचने के लिए हमने एक टीम के रूप में काफी कड़ी मेहनत की है। पुजारा ने कहा कि इसलिए मुझे यकीन है कि सभी खिलाड़ी फाइनल को लेकर उत्सुक हैं और हमारे लिए फाइनल जीतना काफी मायने रखता है।

See also  बिहार : बाढ़ में फंसे 11 हजार से ज्यादा लोगों को NDRF ने बचाया सुरक्षित
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...