Home Breaking News चोरों ने भगवान के घर में दिया चोरी की वारदात को अंजाम
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

चोरों ने भगवान के घर में दिया चोरी की वारदात को अंजाम

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

 

सिकंदराबाद सिटी क्षेत्र के जैन खेताम्बर मंदिर से गत रात्रि को अज्ञात चोर ने दान पेटी का ताला तोड़कर सारा कैश साफ कर मंदिर में स्थापित अष्टधातु की मूर्ति को चोरी कर ले गए, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई हैं,और आसपास के सीसीटीवी को खंगाल रही है

मंगलवार देर रात चोरों ने सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला केसरीवाड़ा में कुछ अज्ञात चोरों ने जैन खेताम्बर मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया, चोरों द्वारा मंदिर की छत पर लगीे लोहे की जाली को काट कर चोर मंदिर में घुस गए, और मंदिर में स्थापित अष्ट धातु की मूर्तियां सोने चांदी के छत्र व भगवान के सिंगार के आभूषण को लेकर चोर मौके से फरार हो गए, मंदिर के लोगों द्वारा चोरी की घटना की पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है,और आसपास में लगे हुए सीसीटीवी को पुलिस खंगाल रही है, जल्द ही मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करने की बात कह रही है।

See also  IPL में संजू सैमसन मेरे फेवरेट कप्तान, वह बिल्कुल MS धोनी जैसे कूल: युजवेंद्र चहल
Share
Related Articles