Home अपराध चोरो के गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार, छह लाख कैश, जेवर, इलेक्ट्रोनिक उपकरण, चोरी की मोटर साईकिल व हथियार बरामद
अपराध

चोरो के गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार, छह लाख कैश, जेवर, इलेक्ट्रोनिक उपकरण, चोरी की मोटर साईकिल व हथियार बरामद

Share
Share

नोएडा पुलिस ने आधा दर्जन वरदातों को अंजाम देकर पुलिस के नाक में दम करने वाले शातिर चोरो के गिरोह का पर्दाफाश 3 बदमाशो और चोरी के जेवर को खपाने वाले सुनार को गिरफ्तार किया है। थाना सेक्टर-20 की पुलिस ने इस गिरोह को सेक्टर-28 के अलकनन्दा मार्केट के पास से उस समय पकड़ा जब ये किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे।पकडे गए अभियुक्तों के पास से चोरी के उपकरण, जेवर बेचकर मिले 6 लाख रूपये, जेवर, इलेक्ट्रोनिक उपकरण, चोरी की मोटर साईकिल व हथियार बरामद किए गए हैं।

  पलक झपकने से पहले औजारो कैसे ताले को काटा जाता है इसका प्रदर्शन गिरोह सदस्यो ने सेक्टर-14ए स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसएसपी डॉ. अजय पाल शर्मा के सामने करके दिखाया, तो वे भी अचंभित रह गए। ये बदमाश सगंठित होकर बन्द पडे मकानों की रेकी करते थे और बन्द घरों का ताला व कुन्डा उखाडकर अन्दर घुसकर जेवर, कैश, इलैक्ट्रनिक सामान चोरी कर लेते थे। चोरी का माल ठिकाने लगाने के लिए, सोना और जेवरात को पिन्टू नाम के सुनार को बेच देते थे। पिन्टू सुनार उन्हे गला देता था। पिन्टू पहले भी कई बार जेल जा चुका है। बदमाश अपने पास अवैध हथियार भी रखते थे। 

एसएसपी ने  बताया कि अभियुक्तों ने सैक्टर-24, सैक्टर-27, सैक्टर-26, भील कालोनी व सैक्टर-29 में बन्द पडे मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पकडे गए बदमाशों में शामली जिले का शहजाद उर्फ पहलवान, नोएडा के सेक्टर-73 सर्फाबाद का रोहित रावत उर्फ कालू उर्फ नरेन्द्र सिंह, उत्तराखंड के गढ़वाल का सचिन और हापुड़ निवासी पिन्टू वर्मा (सुनार) उर्फ विकास शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शहजाद पर 9, रोहित पर 6, सचिन पर 6 और पिंटू पर 12 गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और हापुड़ के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इस गिरोह का शिकार हुए एक महिला ने आरोपियों की शिनाख्त की है।

See also  बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर चालक से लूटी कैब

  पुलिस ने बदमाशों के पास से 6 लाख रूपये नगद, एक सोने की चेन, दो सोने की टाप्स, पाँच चांदी के सिक्के, तीन जोडी पायल, दो जोडी बिछिया, चांदी के घुघरू, एक थाली, दो कटोरी, एक चम्मच, एक गिलास, एक बच्चे का चांदी का कडा, एक मोटर साइकिल, एक पल्सर मोटर साइकिल, एक तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस,एक तमंचा 12बोर, दो जिन्दा कारतूस, एक चाकू और चोरी करने के उपकरण बरामद किये गए हैं।

New Registered Domain List

Share
Related Articles