Home अपराध चौकी से महज 100 कदम पर लाखो की चोरी, सीसीटीवी में सारी वारदात कैद |
अपराध

चौकी से महज 100 कदम पर लाखो की चोरी, सीसीटीवी में सारी वारदात कैद |

Share
Share

ग्रेटर नोएडा के कासना थाना अंतर्गत जगत फार्म मार्किट  में देर रात एक मोबाइल शॉप से लाखों के मोबाइल फ़ोन और लैपटॉप चोरो ने बड़ी आसानी से चुरा लिए ।शॉप में लगेये सीसीटीवी में  सारी चोरी वारदात कैद हो गयी ।सुबह शॉप मालिक को जैसे ही पता चला फ़ौरन पुलिस को सूचना दी गयी जसके बाद पुलिस ने अपनी छान बीन शुरू करदी है ।सीसीटीवी की मदत से चोरो जी खोज की जा रही है।लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नई लगा |;हाला की ये बहुत ताजुब की बात है की 100 कदम की दूरी पर पुलिस चौकी होने पर भी इतनी बड़ी चोरी | इस घटना को देख कर तोह ये लगता है की या तोह चौकी इंचार्ज की लापरवाई है या तोह चोर इतने शत्तीर हो गए है की उन्होंने ने पुलिस को चकमा देना सीख लिए है |

पुलिस  के लगातार बदमाशो का एनकाउंटर करने के बाद भी  बदमाशो में जरा सा भी खोफ़ देखने को नही मिलता है बदमाश लगातार वारदातों को अंजाम देते रहते है पुलिस की चौकी 100 कदम दूर होने तक का  भी डर नही है । ऐसा लगता है की पुलिस खुद इंतज़ार करती है की चूर चोरी करे फिर एनकाउंटर करे और प्रमोशन पाए |
चौकी इंचार्ज की लापरवाई देख | SSP ने की बड़ी कार्रवाई  जगत फार्म चौकी इंचार्ज को किया  सस्पेंड , पुलिस चौकी से सौ कदम की दूरी लाखों की चोरी, चोरों ने मोबाइल, लैपटॉप  शोरूम किया हाथ साफ, 20 लाख से ज्यादा का सामान लेकर हुए फरार, जगत फार्म पर व्यापारियों में पुलिस के प्रति भारी रोष सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की लाईव तस्वीरे, कासना थाना पुलिस घटना की जांच में जुट |

Complete Domain Data

See also  तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, दोनों की दर्दनाक मौत
Share
Related Articles