Home Breaking News छठ महापर्व: भगवान भास्कर को अघ्र्य देकर मांगी खुशहाली
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

छठ महापर्व: भगवान भास्कर को अघ्र्य देकर मांगी खुशहाली

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

वलीपुरा स्थित गंगनहर के घाट पर उमड़ी महिला-पुरुषों की भीड़

अलसुबह परिवार सहित नहर पर पहुंचे व्रतधारी, श्रद्धा से की पूजा

बुलंदशहर। वलीपुरा स्थित गंग नहर के घाट शनिवार अलसुबह छठ मैया के जयकारों से गूंज उठा। छठ पर्व का व्रत रखने वाले श्रद्धालु पूजा और प्रसाद से भरे सूप को हाथ में लेकर सूर्योदय से पहले ही नहर में खड़े हो गए। जैसे ही भगवान भास्कर ने ने दर्शन दिए तो उन्होंने अघ्र्य देकर श्रद्धा से पूजा कर खुशहाली मांगी। इसके बाद ही उन्होंने व्रत खोला।

छठ महापर्व को लेकर पिछले चार दिन से तैयारियां जोरों पर चल रही थी। वलीपुरा गंगनहर पर शुक्रवार को मेला जैसा माहौल बन गया। इस दौरान शाम के समय अस्ताचलगामी सूर्य को श्रद्धालुओं ने पानी में खड़े होकर अघ्र्य देकर पूजन किया। इसके बाद कुछ श्रद्धालु घाट पर रुक गए तो अधिकतर अपने घरों को लौट गए। शनिवार की अलसुबह ही श्रद्धालु छठ माता के गीत गाते और जयकारे लगाते घाट पर पहुंच गए। पूजा के लिए सूप को फलों, सब्जियों और ठेकुआ आदि से सजाया। सुबह के समय ठंड होने के बावजूद भी श्रद्धालु पानी में खड़े रहे। श्रद्धा के आगे ठंड का भी अहसास नहीं था। उन्हें इंतजार था तो भगवान भास्कर के उदय का। जैसे ही सूर्य देव ने दर्शन दिए तो छठी माता के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंजायमान हो गया। व्रतियों उगते सूर्य को अघ्र्य दिया और श्रद्धा से पूजा कर मन्नतें मांगी। इसके बाद सभी श्रद्धालु अपने-अपने घरों को वापस लौट गए।

See also  शहर में अलग अलग जगहों पर दो लोगों ने फंदा लगाकर जान दी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...