रिंकू लोधी की खबर
औरंगाबाद: नगर के एक मोहल्ला निवासी युवक एक किशोरी को किसी काम के बहाने बुलाकर अपने साथ ले गया और वहां युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया। किशोरी के शोर मचाने पर आरोपित मौके से भाग खड़ा हुआ। पीड़ित किशोरी के परिजनों ने थाने में आरोपित को नामजद करते हुए तहरीर दे दी है।
नगर के एक मोहल्ला में एक किशोरी अपनी ननिहाल में आई हुई थी। सोमवार देर शाम मोहल्ले का एक युवक किशोरी को किसी कार्य के बहाने बुलाकर अपने साथ ले गया। बताया गया है कि आरोपित ने एक मकान में लेजाकर उसके साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया। इस दौरान ही किशोरी ने शोर मचा दिया। किशोरी के शोर मचाने पर आरोपित मौके से भाग खड़ा हुआ। किशोरी के शोर शराबे को सुन मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गये। किशोरी ने अपने परिजनों को घटना के विषय में अवगत करा दिया। बाद में परिजन किशोरी को लेकर थाने पहुंचे और आरोपित को नामजद करते हुए तहरीर दी। इंस्पेक्टर औरंगाबाद रामसेन सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।