Home Breaking News जनपद गौतमबुद्ध नगर में एक और यादव सिंह
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

जनपद गौतमबुद्ध नगर में एक और यादव सिंह

Share
Share

दादरी –ग्रामीण अभियंत्रण विभाग गौतमबुद्धनगर में तैनात एक जूनियर इंजीनियर नोएडा क्षेत्र में पिछले चौबीस वर्षों से जमा हुआ है। उसने उच्च अधिकारियों व नेताओं के साथ सांठ-गांठ कर जनपद गौतमबुद्ध नगर की सभी ग्राम पंचायतों द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों पर कमीशनखोरी के अपना कब्जा जमा लिया है और हजारों करोड़ रुपए की संपत्ति का मालिक बन गया है। इस मामले की शिकायत ग्राम चिटहेरा निवासी सीमा भाटी एडवोकेट ने ट्वीट करके मुख्यमंत्री और पीएमओ ऑफिस में की है सीमा भाटी ने बताया है कि राशिद मिन्हाज नामक जेई 24 वर्षों से नोएडा क्षेत्र में ही नौकरी कर रहा है और आज तक किसी भी सरकार में इस जेई का ट्रांसफर नहीं हुआ है, जिसके चलते यह जेई जनपद गौतमबुद्धनगर का सबसे बड़ा ठेकेदार बन बैठा है। इस जेई के द्वारा जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में अपने ही लोगों को विकास कार्यों के ठेके दिलाए जाते हैं और इन विकास कार्यों में बड़े स्तर पर गुणवत्ता में धांधली की जा रही है।

इस मामले की शिकायत लगातार स्थानीय लोगों द्वारा उच्च अधिकारियों से की जाती है। लेकिन सांठ गांठ के चलते उच्च अधिकारियों द्वारा हर बार शिकायतों को नजरअंदाज कर डस्टबिन में डाल दिया जाता है। इसलिए यह आसानी से अपने चहेते ठेकेदारों का भुगतान करा देता है। यह जेई इन विकास कार्यों में भारी भरकम कमीशन लेकर करोडों के घोटाले कर रहा है। जिसका एक हिस्सा उच्च अधिकारियों को भी देता है। जिसके चलते कोई भी अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं देता है। धीरे धीरे पूरे जनपद में इसका जाल और साम्राज्य फैल गया है। उन्होंने कहा कि यह जेई सरकारी पैसे की बंदरबांट कर कई करोड़ की संपत्ति का मालिक बन है बैठा है। सीमा भाटी एडवोकेट का कहना है कि उक्त जेई के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच अति आवश्यक है जिससे इसके काले कारनामे जनता के समाने उजागर हो सके और कहा कि यदि जल्द ही इस जेई के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो इस मामले मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा।

See also  गाजियाबाद में हाईराइज बिल्डिंग से गिरकर किशोर की मौत: नग्न अवस्था में पड़ा मिला शव, हत्या और हादसे में उलझा केस
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...