Home Breaking News जनपद में कानून व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई बैठक
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

जनपद में कानून व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई बैठक

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलन्दशहर मे वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ अनीता सी0 मेश्राम एवं आईजी मेरठ रेंज प्रवीण कुमार द्वारा कानून व्यवस्था की बैठक करते हुए पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये कि पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरूद्ध मुचलका पाबन्दी की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। साथ ही नियमानुसार शस्त्र जमा कराये जाने तथा आपराधिक लोगों के शस्त्र लाईसेंस निरस्त किये जाने की कार्यवाही भी की जाये। गैंगस्टर एवं गुण्डा एक्ट की कार्यवाही भी की जाये। पंचायत चुनाव की तैयारियां करते हुए जनपद में अवैध शराब के विरूद्ध विशेष अभियान चलाते हुए दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये।

उन्होंने कहा कि जनपद के 10 बड़े अपराधियों पर भी विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की जाये। इसके साथ ही गंभीर अपराधों में न्यायालय में विचाराधीन मामलों में पैरवी करते हुए सजा करायी जायें। बैठक में जनपद में कानून व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये। वीसी में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रवीन्द्र कुमार, एसपी सिटी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

See also  CBI ने CDSCO के जॉइंट ड्रग कंट्रोलर को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, इंजेक्शन के तीसरे चरण के ट्रायल में छूट का किया था वादा
Share

Latest Posts

Related Articles