Home Breaking News जनसभा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का डीएम ने किया निरीक्षण
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

जनसभा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का डीएम ने किया निरीक्षण

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलन्दशहर विधानसभा उप निर्वाचन के लिए राजनैतिक दलों द्वारा जनसभा किये जाने के लिए नुमाइश ग्राउण्ड बुलन्दशहर में चिन्हित जनसभा स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभा किये जाने, पार्किंग स्थल एवं अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नुमाइश मैदान में जनसभा के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोजक द्वारा कोविड संक्रमण के दृष्टिगत लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने, साथ ही वाहनों की पार्किंग हेतु चिन्हित स्थल पर सुव्यवस्थित ढंग से वाहनों को खड़े कराये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये जिससे जाम की स्थिति न हो।

उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शान्ति व्यवस्था एवं ट्रेफिक सुचारू रूप से चालू रखने के लिए पूलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी जाये। उन्होंने कहा कि जनसभा स्थल पर लोगों के आने-जाने के लिए अलग-अलग रास्तें बनाये जाये तथा जनसभा की पूरी वीडियोग्राफी भी करायी जाये। एफएसटी टीम द्वारा आदर्श आचार संहिता एवं चुनावी खर्चे के सम्बंध में आवश्यक विडीओग्राफ़ी के लिए भी निर्देशित किया गया। इस अवसर पर एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव, सीओ सिटी संग्राम उपस्थित रहे।

See also  फर्जी रजिस्ट्री घोटाला: SIT ने एक और वकील को किया अरेस्ट, सहारनपुर रजिस्ट्रार कार्यालय के कर्मचारी की तलाश
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...