निकाय चुनाव के लिये जारी मतदान के बीच यहां एक अनोखा दृश्य देखने को मिला
निकाय चुनाव के लिये जारी मतदान के बीच यहां एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। कुछ मतदाता बकायदा घोड़ों पर सवार होकर वोट डालने आये। उन्हें देखकर लोगों को पहले यह आभास हुआ की जैसे वो घोड़ों पर सवार होकर किसी बारात में शामिल होने जा रहे हों। यह नजारा यूपी के महराजगंज जिले के मतदान केंद्र-22 पड़री शिवनगर में देखने को मिला।
घोड़ों पर सवार जब ये लोग बूथ के सामने उतरे तो फिर सबको माजरा समझ में आया, दरअसल ये लोग बाराती नहीं बल्कि वोटर थे। मतदान केन्द्र पर आये सभी वोटर इस दृश्य को देखकर फूले नहीं समा रहे थे।
घुड़सवार वोटरों ने कुछ देर इंतजार के बाद मतदान किया।