नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर – राम घाट थाना प्रांगण में उप जिला अधिकारी डिबाई मोनिका सिंह द्वारा बैठक में बताया किस शासन के आदेशानुसार कोरोना महामारी के चलते रामघाट नरोरा राजघाट करण वास किसी भी गंगा घाट पर इस बार कार्तिक माह की पूर्णिमा पर गंगा स्नान नहीं होगा राम घाट थाना प्रभारी बच्चू सिंह ने बताया की थाना पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ गंगा घाट से पूर्व बैरी कटिंग करा कर महिला पुलिस कर्मियों को कड़ी मुस्तैदी के साथ गंगा घाट के आसपास भारी पुलिस बल तैनात रहेगा l उप जिलाधिकारी मोनिका सिंह ने कहा क्षेत्रीय जनता कोरोना महामारी के चलते अपनी जान की रक्षा करते हुए गंगा स्नान करने नहीं आए तथा अन्य लोगों से माता बहनों से इस बार गंगा स्नान नहीं करने की अपील करें l
बैठक में गंगा समिति अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा विनोद कुमार शर्मा भगवती शर्मा वीरपाल यादव प्रधान चरण सिंह योगेश भारद्वाज यादव हिमांशु शर्मा बबलू शर्मा जिला पंचायत सदस्य चंद्रकेश बघेल उपस्थित थे