Home Breaking News जलभराव समस्या का समाधान न होने पर ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

जलभराव समस्या का समाधान न होने पर ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलंदशहर : औरंगाबाद क्षेत्र के गांव जाड़ौल के कई रास्तों में जलभराव और रास्ते जर्जर होने के कारण ग्रामीणों में ग्राम प्रधान के प्रति आक्रोश बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि रास्तों में पिछले कई साल से जलभराव और जर्जर हालत बनी हुई है। ग्राम प्रधान व ब्लाक अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी जलभराव की समस्या का समाधान नहीं हो सका है। जलभराव की समस्या का समाधान न होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

जहांगीराबाद ब्लाक के गांव जाड़ौल के मोहल्ला पीर, प्रजापत और गढ़ा के रास्तों की हालत पिछले कई साल से जर्जर बनी हुई है। रास्तों की हालत जर्जर एवं नालियां न बनने के कारण गांव का पानी रास्तों में ही भरा रहता है। रास्तों में जलभराव रहने के कारण गांव में मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण गांव में मलेरिया बुखार का प्रकोप फैल रहा है। ग्रामीण रामभूल गुप्ता, भगवन शाह, सुभाष, गजेन्द्र, रूमाल सिंह, सुधीर शर्मा, चेतन शर्मा, मुकट शर्मा, रामभूल शर्मा आदि ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर रास्तों की मरम्मत और जलभराव के मामले में ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत की जा चुकी है। लेकिन ग्राम प्रधान ने जर्जर पड़े रास्तों की मरम्मत कराने की कोई सुध नहीं ली है। ग्रामीणों ने उक्त समस्याओं का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। उधर ग्राम प्रधान इरफान अली का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा लगाये सभी आरोप निराधार हैं।

See also  एक ही परिवार के पांच सदस्य हुए गुमशुदा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...