Home Breaking News जल्द निकाल लें पैसा, तीन दिन बंद रहेंगे बैंक
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍यव्यापार

जल्द निकाल लें पैसा, तीन दिन बंद रहेंगे बैंक

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

फेस्टिव सीजन के चलते लगातार बंद रहेंगी बैंक शाखाएं

आज ओर कल खुले रहेंगे बैंक, शनिवार से अवकाश होगा जारी

दिवाली पर एटीएम बंद रहने से उपभोक्ताओं को हो सकती है परेशानी

बुलंदशहर। फेस्टिव सीजन के साथ छुट्टियों का क्रम भी शुरू होने जा रहा है। शुक्रवार के बाद लगातार तीन दिन सरकारी और गैर सरकारी बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में आपके सामने पैसे की कमी हो सकती है। परेशानियों से बचने के लिए आप आज और कल यानी शुक्रवार तक बैंक में जरूरत के हिसाब से ट्रांजक्शन कर लें। दिवाली पर एटीएम के भी बंद होने पर खाताधारकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
नवंबर माह के दूसरे सप्ताह से लगातार अवकाश का सिलसिला शुरू हो जाएगा। 14 नवंबर को बड़ी दिपावली, 15 नवंबर को गोवर्धन और 16 नवंबर को भैयादूज है। 14 नवंबर का माह का दूसरा शनिवार के चलते बैंक बंद रहेगा और रविवार को सरकारी अवकाश है। सोमवार को भैयादूज के चलते बैंक बंद रहेंगे। कुल मिलाकर शनिवार के बाद लगातार तीन दिन तक बैंक बंद रहेंगे। इस दौरान एटीएम खाली रहने और बंद मिलने पर आपके सामने रुपयों की दिक्कत आ सकती है। इस परेशानी से बचने के लिए आप बृहस्पतिवार और शुक्रवार को बैंक के काम पूरा कर लें। इन दो दिनों में चूक हुई तो फेस्टिव सीजन का रंग फीका पड़ सकता है। क्योंकि बैंक बंद होने के बाद एटीएम पर ही ज्यादा नकद निकासी का दबाव रहेगा। इस दौरान एटीएम शोपीस भी बन सकते हैं। इस कारण लोगों को नकदी के लिए भटकना पड़ सकता है। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विजय गांधी ने बताया कि दिवाली से पूर्व बैंकों में लेनदेन का कार्य होगा। माह का दूसरा शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहेंगे। सोमवार को भैयादूज का अवकाश रहेगा। अवकाश के दौरान जिले के सभी बैंकों में पर्याप्त धनराशि रखवा दी जाएगी। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

See also  भूकंप से श्रमिक कुंज सोसायटी की दीवारों पर आईं दरारें, 3000 परिवार रहता है यहां
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...