नीरज शर्मा की खबर
फेस्टिव सीजन के चलते लगातार बंद रहेंगी बैंक शाखाएं
आज ओर कल खुले रहेंगे बैंक, शनिवार से अवकाश होगा जारी
दिवाली पर एटीएम बंद रहने से उपभोक्ताओं को हो सकती है परेशानी
बुलंदशहर। फेस्टिव सीजन के साथ छुट्टियों का क्रम भी शुरू होने जा रहा है। शुक्रवार के बाद लगातार तीन दिन सरकारी और गैर सरकारी बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में आपके सामने पैसे की कमी हो सकती है। परेशानियों से बचने के लिए आप आज और कल यानी शुक्रवार तक बैंक में जरूरत के हिसाब से ट्रांजक्शन कर लें। दिवाली पर एटीएम के भी बंद होने पर खाताधारकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
नवंबर माह के दूसरे सप्ताह से लगातार अवकाश का सिलसिला शुरू हो जाएगा। 14 नवंबर को बड़ी दिपावली, 15 नवंबर को गोवर्धन और 16 नवंबर को भैयादूज है। 14 नवंबर का माह का दूसरा शनिवार के चलते बैंक बंद रहेगा और रविवार को सरकारी अवकाश है। सोमवार को भैयादूज के चलते बैंक बंद रहेंगे। कुल मिलाकर शनिवार के बाद लगातार तीन दिन तक बैंक बंद रहेंगे। इस दौरान एटीएम खाली रहने और बंद मिलने पर आपके सामने रुपयों की दिक्कत आ सकती है। इस परेशानी से बचने के लिए आप बृहस्पतिवार और शुक्रवार को बैंक के काम पूरा कर लें। इन दो दिनों में चूक हुई तो फेस्टिव सीजन का रंग फीका पड़ सकता है। क्योंकि बैंक बंद होने के बाद एटीएम पर ही ज्यादा नकद निकासी का दबाव रहेगा। इस दौरान एटीएम शोपीस भी बन सकते हैं। इस कारण लोगों को नकदी के लिए भटकना पड़ सकता है। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विजय गांधी ने बताया कि दिवाली से पूर्व बैंकों में लेनदेन का कार्य होगा। माह का दूसरा शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहेंगे। सोमवार को भैयादूज का अवकाश रहेगा। अवकाश के दौरान जिले के सभी बैंकों में पर्याप्त धनराशि रखवा दी जाएगी। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।