बुलंदशहर से नीरज शर्मा की खास रिपोर्ट:-
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के जसनवाली कला गांव पहुंची टी एन आई की टीम और गांव के लोगों से बातचीत कर समझी गांव की समस्याएं ।बता दे बुलंदशहर का जसनावाली कला गांव बेहद पिछड़ा हुआ है आज भी और गांव में जाने के लिए पक्का रोड नहीं है गांव के लोग कब से इंंताजर कर रहे हैं कि उनके गांव का भी रोड पक्का हो जाए ताकि गांव का जीवन कुछ सरल हो जाए। साथ ही गांव के प्राइमरी स्कूल में शाम होते ही लोग जाम छलकाने लगते है शिक्षा के मन्दिर में गांव के दबंग जाम छलकाते हैं देखिए ये विचलित करती रिपोर्ट।
बता दें गांव में आने वाला खरंजा, बरसातों में पूरा तरह जलमग्न हो जाता है। लगातार गांव के लोग शिकायत कर रहे हैं कि उनके गांव की सड़क पक्की करा दी जाए ताकि उनके गांव में जलभराव की समस्या ना हो ।
गांव निवासी और प्राइमरी स्कूल के स्टाफ का कहना है कि गांव के कुछ दबंग पिछले काफी सालों से पाठशाला में शराब पीते हैं। और शिक्षा के मंदिर को अपमानित करते हैं।
गांव के स्कूल में तकरीबन 5 साल से लगातार लोग हर रात, जाम छलकाते हैं और साथ ही खाली बोतले गिलास व कूड़ा कचरा स्कूल में ही छोड़ कर चले जाते हैं ।गांव के लोग लगातार शिकायतें भी कर रहे हैं कि उनके बच्चे ऐसे माहौल में पढ़ रहे हैं जहां उनको सुबह स्कूल जाते ही शराब की बोतलें उठानी पड़ती है लेकिन कोई भी इन गांव वालों की सुनने को तैयार नहीं है।
फिलहाल गांव में हालात बेहद खराब हैं, स्कूल के हेड मास्टर का कहना है कि अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करते हैं, स्कूल में पढ़ने वाले मासूम बच्चे कोराना काल से पहले मास्टर जी से हर रोज़ पूछते थे। और मास्टर जी के पास कोई जवाब नहीं होता है। मास्टर जी का यही कहना है कि लगातार 5 साल से स्कूल का स्टाफ विभागीय अधिकारियों से स्कूल के हालातों की शिकायत कर रहे हैं लेकिन कोई भी विभागीय अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है।
साथ ही स्कूल से कई बार चोरी भी हुई है स्कूल से गैस सिलिंडर व पानी की टंकी भी चोरी हो चुकी हैं रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी कोई पुलिस कर्मी गांव नहीं पहुंचा। आज तक स्कूल हुई 3 4 चोरियों का खुलासा नहीं हुआ है प्रशासनिक अधिकारियों से सभी गांव वालों की गुहार है कि सरकार उनके गांव की तरफ भी रुख करें और उनको इन हालातों से मुक्त कराएं ताकि गांव का आने वाला फ्यूचर बेहतर हो सके। बुलंदशहर के जसनावाली कला गांव से #