Home Breaking News जानिए क्यों बेन स्टोक्स ने IPL 2021 में खेलने साफ मना किया
Breaking Newsखेल

जानिए क्यों बेन स्टोक्स ने IPL 2021 में खेलने साफ मना किया

Share
Share

लंदन। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स आइपीएल 2021 के दौरान चोटिल हो गए थे और बाद वो टीम से बाहर हो गए थे। हालांकि आइपीएल 2021 भी कोविड-19 महामारी की वजह से बीच में ही स्थगित कर दिया गया था और कहा जा रहा है कि, बाद में इसका आयोजन किया जा सकता है। अब इसे लेकर बेन स्टोक्स ने कहा है कि, अगर आइपीएल के बाकी बचे मुकाबलों का आयोजन किया जाता है तो वो फिट होने के बाद भी इसमें हिस्सा नहीं ले सकेंगे। आपको बता दें कि, स्टोक्स आइपीएल 2021 के अपने पहले ही मैच में राजस्थान के लिए खेलते हुए चोटिल हो गए थे और उनकी ऊंगली फ्रैक्चर हो गई थी। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए उन्हें चोट लगी थी।

बेन स्टोक्स ने डेली मिरर के लिए अपने कॉलम में लिखा कि, हमें नहीं पता कि टूर्नामेंट फिर शुरू होगा या नहीं लेकिन जैसा कि ईसीबी ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिये खेलना मुश्किल होगा। हालांकि उन्होंने यकीन जताया कि वह अगले आइपीएल सीजन में खेल सकेंगे। बेन स्टोक्स ने कहा कि चोट लगने के बाद वह शुरू में काफी दुखी थे लेकिन बाद में उन्होंने ऑपरेशन कराने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि, मुझे नहीं पता कि कब मैदान पर लौट सकूंगा लेकिन लगता है कि नौ सप्ताह और लग जायेंगे।

उन्होंने कहा कि राजस्थान रॉयल्स से विदा लेना मुश्किल था क्योंकि मैं इतनी जल्दी विदाई नहीं चाहता था । लेकिन उसके बाद लीग ही स्थगित हो गई और अब सभी खिलाड़ी वापस आ गए। भारत इस कठिन समय से निपटने की कोशिश में जुटा है। आपको बता दें कि, आइपीएल को स्थगित करने का फैसला बीसीसीआइ ने तब किया जब बायो-बबल में भी खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव होने लगे थे। इस स्थिति को देखने के बाद ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस लीग को स्थगित कर दिया था।

See also  नोएडा में व्यापारी रचित चौहान की गोली मारकर हत्या, पुलिस को इस पर है शक
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...