Home Breaking News जानिए क्‍या कहते हैं संचालक, अब महंगी होगी वेडिंग पॉइंट की बुकिंग
Breaking NewsUttrakhand

जानिए क्‍या कहते हैं संचालक, अब महंगी होगी वेडिंग पॉइंट की बुकिंग

Share
Share
 देहरादून : बीते फरवरी में वसंत पंचमी के करीब दो महीने बाद अप्रैल में बैशाखी से विवाह व अन्य मांगलिक कार्य एक बार फिर शुरू हो जाएंगे। इसके लिए दून के अधिकांश बरात घर और कैटरिंगग सर्विस को लोग बुक कर चुके हैं। लेकिन, बीते दिनों में गैस, तेल के दामों में हुई वृद्धि का असर बरात घर संचालक व कैटरिंगग सर्विस वालों पर भी पड़ा है। जिससे वह बुकिंग कर चुकी पार्टी से अब विभिन्न चीजों का खर्चा बढ़ती महंगाई के अनुसार देने की मांग कर रहे हैं। बीते 14 जनवरी को मकर सक्रांति और फिर एक महीने के अंतराल के बाद 16 फरवरी को वसंत पंचमी पर अबूझ मुहूर्त थे। साल के पहले दो महीने में मुहूर्त ज्यादा ना होने के कारण अब लोग अप्रैल से शुरू होने वाले शुभ मुहूर्त पर मांगलिक कार्य की तैयारियों में जुट गए हैं। इसके लिए होटल से लेकर, वेडिंग प्वाइंट व कैटङ्क्षरग की बुकिंग हो चुकी है। अबतक बुकिंग की तिथि के बाद भी यदि खाने की प्लेट या डेकोरेशन बढ़ाना होता था तो उसी रेट पर पार्टी भुगतान करती थी। लेकिन इस बार संचालक बुकिंग कर चुकी पार्टी से संपर्क कर उन्हें बुकिंग की तिथि के बाद सजावट, खाने की प्लेट, ट्रांसपोर्ट के लिए वर्तमान रेट में कार्य करवाने की बात कह रहे हैं। इनका कहना है ब्‍लेसिंग फार्म के संचालक श्रवण वर्मा बताते हैं कि अप्रैल व मई के लिए अबतक तकरीबन 22 बुकिंग आ चुकी हैं। बुकिंग के दौरान दाम कम थे, लेकिन अब गैस व खाना, फूल, ट्रांसपोर्ट महंगा होने से कैटरिंग वालों को ही नुकसान झेलना पड़ेगा। दून कैटर्स के संचालक सोनू सिंह का कहना है कि  कैटरिंग के काम मे कारीगरों को एक जगह से अन्य जगह राशन, बर्तन सब्जी आदि पहुंचाने के लिए ट्रांसपोर्ट की जरूरत पड़ती है। लेकिन, बीते एक महीने में डीजल गैस के दाम काफी बढ़ चुके हैं। जिसका सीधा असर पड़ रहा है।
See also  यूपी विधान परिषद के लिए पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद शर्मा नामित
22 अप्रैल से 29 मुहूर्त पंडित नीरज उनियाल के मुताबिक 22 अप्रैल से साल  के अंत तक कुल 29 शुभ मुहूर्त हैं। 22 अप्रैल से 16 जुलाई तक 16 मुहूर्त हैं। इसके बाद चार महीने देवशयनी एकादशी के कारण कोई मुहूर्त नहीं रहेगा। 15 नवंबर को देवउठानी एकादशी के बाद 13 दिसंबर तक 13 शुभ मुहूर्त हैं। वहीं, इस बीच आने वाले नवरात्र में मांगलिक कार्य किए जा सकेंगे।
Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

Kesari Chapter 2 BO Collection: 40 करोड़ के पार हुई फिल्म, जानें छठे दिन कितने छापे नोट?

हैदराबाद: ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ ने दर्शकों के...

Breaking Newsव्यापार

अब गाड़ियों के हॉर्न नहीं करेंगे आपका दिमाग खराब, गडकरी की नई योजना- वाहनों से निकलेंगे मेलोडियस धुन

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वाहनों को...

Breaking Newsखेल

भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगा क्रिकेट मैच? पहलगाम हमले के बाद सामने आया ये बयान

पहलगाम में कायराना आतंकी हमले के बाद अब भारत पाकिस्तान को सबक...