Home Breaking News जानें कीमत, 5,000mAh की बैटरी और MediaTek Helio G80 प्रोसेसर के साथ Micromax In 1 भारत में लॉन्च
Breaking Newsटेक्नोलॉजी

जानें कीमत, 5,000mAh की बैटरी और MediaTek Helio G80 प्रोसेसर के साथ Micromax In 1 भारत में लॉन्च

Share
Share

नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Micromax ने अपना बजट फ्रेंडली हैंडसेट Micromax In 1 घरेलू बाजार में उतार दिया है। इस स्मार्टफोन को मैटेलिक फिनिश और रियर पैनल में एक्स पैटर्न दिया गया है। मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Micromax In 1 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर सहित फेस अनलॉक फीचर मिलेगा।

Micromax In 1 की स्पेसिफिकेशन

Micromax In 1 स्मार्टफोन एंड्राइड 10 आउट-ऑफ-द-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x,2,400 पिक्सल है। साथ ही इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को फोन में दो वर्ष के लिए हर महीने सिक्योरिटी अपडेट भी दिया जाएगा। 

कैमरा सेक्शन

कंपनी ने Micromax In 1 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। जबकि इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

Micromax In 1 स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, 4G डुअल-वोल्ट, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Micromax In 1 की कीमत 

Micromax In 1 स्मार्टफोन 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी असल कीमतें क्रमश : 10,499 रुपये और 11,999 रुपये है। लेकिन इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत इसके 4GB रैम वेरिएंट को 9,999 रुपये और 6GB रैम वेरिएंट को 11,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन ब्लू, ब्लैक और पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं, इस स्मार्टफोन की बिक्री 26 मार्च से शुरू होगी।

See also  पुलिस ने बरामद की शराब से लदी ट्रक....

Micromax In Note 1 

आपको बता दें कि कंपनी ने Micromax In Note 1 स्मार्टफोन को पिछले साल लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 11,499 रुपये है। Micromax In Note 1 स्मार्टफोन में 6.67 इंच की पंच-होल फुल एचडीप्लस डिस्प्ले दी जाएगी। फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्राइड 10 बेस्ड स्टॉक वर्जन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो Micromax In Note 1 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा।

इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा। वही 5MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है, जबकि डेप्थ सेंसर के तौर पर 2MP का इस्तेमाल किया गया है। सेल्फी और वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर 16MP का कैमरा सेंसर मिलेगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...