Home Breaking News जाफराबाद इलाके में कुत्ते को पीटने वाला ASI लाइन हाजिर! वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

जाफराबाद इलाके में कुत्ते को पीटने वाला ASI लाइन हाजिर! वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल

Share
Share

नई दिल्ली। कुत्ते को डंडे से पीटने वाले एएसआइ को मंगलवार को लाइन हाजिर कर दिया। ट्वीटर पर लोगों के बढ़ते हुए गुस्से को देखते हुए पुलिस ने यह कार्रवाई की। कुछ लोगों ने एएसआइ के समर्थन में लिखा है कुत्ते ने उनके पैर में काटा था, अपनी सुरक्षा के लिए एएसआइ को कुत्ते के डंडा मारना पड़ा।

सोमवार को जाफराबाद थाने में तैनात एएसआइ रविंद्र मोटरसाइकिल से इलाके में गश्त पर थे, जब वह दोपहर में जाफराबाद की गली नंबर 44 में पहुंचे तभी एक कुत्ते ने उनके पैर में काट लिया। काटने के बाद कुत्ता फिर से उन्हें झपटने की कोशिश करने लगा, एएसआइ ने मोटरसाइकिल साइड में खड़ी की और गली में पड़े एक लकड़ी के डंडे को उठाकर कुत्ते को पीटने लगा।

इस बीच किसी ने एएसआइ का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। कई पशु प्रेमियों ने ट्वीटर पर उस वीडियो को दिल्ली पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस पर लगातार बढ़ रहे दबाव के बाद मंगलवार रात को एएसआइ को लाइन हाजिर करना पड़ा।

वहीं, सीलमपुर इलाके में हथियार के बल पर मां-बेटी को घर में बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों की पहचान ब्रह्मपुरी निवासी अकरम व मौजपुर निवासी शोएब के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से लूटे गए गहने, मोबाइल व एक स्कूटी बरामद की है। जिला पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सेन ने बताया कि सात जनवरी को सीलमपुर थाना पुलिस को लूट की शिकायत मिली थी। पीडि़ता शमा ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बेटी के साथ घर पर थी। उसी दौरान दो अज्ञात युवक आए और हथियार के बल पर उन्हें बंधक बना लिया। उनसे 50 हजार रुपये, गहने, स्कूटी व मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।

See also  रिटायर्ड फौजी ने स्ट्रीट डॉग को क्यों मारी गोली; आगरा में अमानवीयता की हदें पार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...