Home Breaking News जिओ, एयरटेल की टक्कर में वोडाफोन-आईडिया ने उतारा नया प्लान
Breaking Newsव्यापार

जिओ, एयरटेल की टक्कर में वोडाफोन-आईडिया ने उतारा नया प्लान

Share
Share

नई दिल्ली।  वोडाफोन-आईडिया ने स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल के लिए एक शानदार प्लान की पेशकश की है। यह प्लान एयरटेल और रिलायंस जिओ की टक्कर के रूप में देखा जा रहा है।   वोडाफोन-आईडिया का यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान 351 रुपये में आता है। इस रिचार्ज प्लान पर कंपनी 100GB डाटा ऑफर कर रही है। इस रिचार्ज पैक की खूूबी है कि इस पर यूजर्स को कोई फिक्स्ड डेली वैलिडिटी नही दी जा रही है। मतलब यूजर्स एक दिन में जितना चाहे डाटा खर्च कर सकते हैं।

जिओ की तरफ से 499 रुपये में 84GB डाटा क्रिकेट पैक लॉन्च किया गया था। इस रिचार्ज प्लान पर Jio की तरफ से यूजर्स को Disney  Hotstar VIP का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है। Jio के इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है। इस प्लान में रोजाना अधिकतम 1.5GB डाटा दिया जाता है। वहीं Airtel की तरफ से 401 रुपये के प्री-पेड रिचार्ज प्लान पर Disney  Hotstar VIP का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता हैा। साथ ही 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 30GB डाटा ऑफर किया जाता है।

See also  उत्तराखंड यूसीसी में आदिवासियों को छूट तो मुस्लिमों को क्यों नहीं? मदनी बोले- शरीयत पर समझौता नहीं
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, ध्यान से पढ़ लें ये सारे नए अपडेट

 प्रयागराज। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम जारी किए जाने के...