बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलन्दशहर विकास खण्ड एवं तहसील अनूपशहर क्षेत्रान्तर्गत गांव करनपुर में निराश्रित गौवंश हेतु संचालित अस्थायी गौशाला का जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए गौवंशों के लिए हरा चारा, भूसा, पानी, टिन शैड एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जायजा लिया। गौशाला में 146 गौवंश (30 नर एवं 116 मादा ) संरक्षित किये जाने के संबंध में जानकारी दिये जाने पर जिलाधिकारी ने गौवंशों की संख्या के सापेक्ष टिन शैड स्थल पर कम स्थापित पाये जाने पर उपस्थित एडीओ पंचायत, ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव को 15 दिन के अन्दर गौवंशों की संख्या के सापेक्ष पर्याप्त स्थान में टिन शैड निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये। साथ ही उपजिलाधिकारी अनूपशहर को निर्देशित किया कि वह एडीओ पंचायत एवं ग्र्राम पंचायत सचिव को अभी तक टिन शेड न बनाने के संबंध में नोटिस जारी करें तथा 15 सितम्बर, 2020 को इस गौशाला का पुनः स्थलीय निरीक्षण कर टिन शेड के निर्माण की स्थिति से अवगत करायेगें। उन्होंने गौवंशों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी हासिल करते हुए पशु चिकित्साधिकारी को समय-समय पर गौवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उपचार दिये जाने के निर्देश दिये। साथ ही गौशाला में संरक्षित गौवंशों के संबंध में जानकारी संरक्षित किये जाने हेतु रजिस्टर बनाये जाने के भी निर्देश संबंधित को दिये गये। इस मौके पर उप जिलाधिकारी अनूपशहर पदम सिंह, पशु चिकित्साधिकारी, एडीओ पंचायत, ग्राम प्रधान, सचिव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।