Home Breaking News जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने अस्थाई गोशाला का निरीक्षण कर जाना हाल
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने अस्थाई गोशाला का निरीक्षण कर जाना हाल

Share
Share

बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलन्दशहर विकास खण्ड एवं तहसील अनूपशहर क्षेत्रान्तर्गत गांव करनपुर में निराश्रित गौवंश हेतु संचालित अस्थायी गौशाला का जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए गौवंशों के लिए हरा चारा, भूसा, पानी, टिन शैड एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जायजा लिया। गौशाला में 146 गौवंश (30 नर एवं 116 मादा ) संरक्षित किये जाने के संबंध में जानकारी दिये जाने पर जिलाधिकारी ने गौवंशों की संख्या के सापेक्ष टिन शैड स्थल पर कम स्थापित पाये जाने पर उपस्थित एडीओ पंचायत, ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव को 15 दिन के अन्दर गौवंशों की संख्या के सापेक्ष पर्याप्त स्थान में टिन शैड निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये। साथ ही उपजिलाधिकारी अनूपशहर को निर्देशित किया कि वह एडीओ पंचायत एवं ग्र्राम पंचायत सचिव को अभी तक टिन शेड न बनाने के संबंध में नोटिस जारी करें तथा 15 सितम्बर, 2020 को इस गौशाला का पुनः स्थलीय निरीक्षण कर टिन शेड के निर्माण की स्थिति से अवगत करायेगें। उन्होंने गौवंशों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी हासिल करते हुए पशु चिकित्साधिकारी को समय-समय पर गौवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उपचार दिये जाने के निर्देश दिये। साथ ही गौशाला में संरक्षित गौवंशों के संबंध में जानकारी संरक्षित किये जाने हेतु रजिस्टर बनाये जाने के भी निर्देश संबंधित को दिये गये। इस मौके पर उप जिलाधिकारी अनूपशहर पदम सिंह, पशु चिकित्साधिकारी, एडीओ पंचायत, ग्राम प्रधान, सचिव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

See also  नारी शक्ति व कन्याओं के सम्मान का पर्व नवरात्र: CM योगी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...