Home Breaking News जिला कारागार बुलन्दशहर में धूमधाम से मनाया गया 75वां स्वाधीनता दिवस
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

जिला कारागार बुलन्दशहर में धूमधाम से मनाया गया 75वां स्वाधीनता दिवस

Share
Share

सुशील त्यागी

बुलन्दशहर। आज जिला कारागार बुलन्दशहर में 75वा स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम कारागार के मुख्य द्वार पर प्रातः 8 बजे जेल अधीक्षक श्री मिजाजी लाल द्वारा निर्धारित गणवेश मे सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया व राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। तथा स्वतंत्रता संग्राम के दौरान कुर्बानियों की चर्चा की तथा स्वाधीनता के महत्व पर प्रकाश डाला तथा प्रत्येक नागरिक के कर्तव्यों पर प्रकाश डाला।

तत्पश्चात कारागार के अन्दर जेल में सबसे बुजुर्ग बःदी से सभी बंदियों की उपस्थित में ध्वजारोहण कराया। तथा उसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जो 9बजे से 2बजे तक चले जिसमें बंदियों द्वारा रागिनी, नृत्य, गायन,लघु नाटिकाओ द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें देशभक्ति, लोकगीत, रागिनी, भजन,फिल्मी गानों की तर्ज पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए। महिला बंदियों द्वारा भी भजन व लोकगीत गाकर स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रतिभाग किया। मंच का संचालन डा केके सिंह द्वारा किया गया। सभी बंदी व स्टाफ दारा एकटक मंत्रमुग्ध होकर 4 घंटे कार्यक्रम का आनंद लिया।जेल अधीक्षक बुलन्दशहर।

See also  आम आदमी के लिए राहत की खबर! अगले महीने से घटेगी सब्जियों की कीमतें, लेकिन सरकार को सता रही ये चिंता
Share

Latest Posts

Related Articles