ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले की मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए 46,047 लोगों ने आवेदन किया था। जिला निर्वाचन विभाग ने सभी का नाम मतदाता सूची में शामिल कर लिया है। अब जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 16,69,592 हो गई है। साथ ही मतदान केंद्रों की संख्या में भी 14 का इजाफा होकर 566 हो गई है। अब मतदाता सूची में किसी नए मतदाता का नाम शामिल नहीं होगा।
जिले में तीन विधानसभा सीट नोएडा, जेवर व दादरी हैं। मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले में पिछले वर्ष नवबंर में लगभग एक माह तक विशेष अभियान चलाया गया था। अभियान के तहत लगभग 85 हजार लोगों ने आवेदन किया था। सभी का नाम सूची में शामिल हो गया था। नियम के तहत मतदाता सूची में नाम कराने के लिए मतदाता संबंधित जिले में चुनाव लड़ने के लिए नामांकन की अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकता है। 21 जनवरी तक नोएडा विधानसभा में 23,465, दादरी विधानसभा में 18,542 व जेवर विधानसभा में 4,040 लोगों ने आवेदन किया था।
आवेदन के बाद अब नोएडा विधानसभा में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 7,13,696, दादरी विधानसभा में 6,05431 व जेवर विधानसभा में 3,50,465 हो गई है। मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 566 और मतदेय स्थलों की संख्या भी 1840 हो गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए जितने लोगों ने आवेदन किया था, सभी का नाम शामिल हो गया है। चुनाव के लिए मतदाता सूची अब फाइनल हो गई है।