Home Breaking News जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने रेन्डमाइजेशन के मौके पर उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से की वार्ता
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने रेन्डमाइजेशन के मौके पर उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से की वार्ता

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलंदशहर विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन को शान्तिपूर्वक, निष्पक्षता से सम्पन्न कराये जाने के लिए 12 अक्टूबर को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के उपस्थिति में बीयू, सीयू एवं वीवीपैट मशीनों का साफ्टवेयर के माध्यम से प्रथम रेन्डमाइजेशन किया गया। बुलन्दशहर विधानसभा के कुुल 579 बूथों के लिए साफ्टवेयर से 140 प्रतिशत बीयू एवं सीयू का रेन्डमाइजेशन किये जाने पर 811 मशीन प्राप्त हुई। साथ ही वीवीपैट मशीनों का 150 प्रतिशत रेन्डमाइजेशन किये जाने पर साफ्टवेयर द्वारा 869 वीपीपैट मशीनें प्राप्त हुई।

जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने रेन्डमाइजेशन के मौके पर उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से रेन्डमाइजेशन प्रक्रिया के संबंध में आपत्ति/शिकायत की जानकारी ली गई। इस अवसर पर राजनैतिक दलों के उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा रेन्डमाइजेशन से संबंधित कोई भी आपत्ति नहीं किये जाने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने साफ्टवेयर के माध्यम से रेन्डमाइजेशन से प्राप्त हुई मशीनों की एक-एक प्रति उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।

इस मौके पर सीडीओ अभिषेक पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रवीन्द्र कुमार, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट गुन्जन द्विवेदी, सान्या छावड़ा सहित संबंधित अधिकारी एवं भाजपा, कांग्रेस, बसपा, रालोद, एनसीपी एवं अन्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

See also  थाने में फरियाद सुन रहे नायब तहसीलदार पर भड़के एसओ, कुर्सी से उठाया
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जी पेपर देकर 12 लाख की ठगी करने वाले गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग (UPHESC), प्रयागराज द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...