नीरज शर्मा की खबर
बुलंदशहर जिला शहर कांग्रेश अल्पसंख्यक विभाग द्वारा पूर्व एमएलसी विधान परिषद नसीब पठान जी के निधन पर एक शोक सभा आयोजित की जिला जिला कांग्रेस कार्यालय पर हुई उन्हें के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक बंसी सिंह पहाड़िया ने की इस की अध्यक्षता की
इस मौके पर पूर्व विधायक बंसी सिंह पहाड़िया, सुभाष गांधी, सैयद मुनीर अकबर, अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष रहमत राणा, जिला अध्यक्ष शादाब खान, पूर्व मंत्री हर्षवर्धन बाल्मीकि, अशोक सोलंकी ने संयुक्त बयान में कहा की स्वर्गीय नसीब पठान जी जी लगभग 1972 से कांग्रेस में हैं और बड़े खुशमिजाज के आदमी थे कार्यकर्ताओं से ऐसे मिलते थे जैसे बहुत पहले से उन्हें जानते हो पठान जी जिला अध्यक्ष एन एस यू आइ के प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस के युवा कांग्रेस के सचिव महासचिव रहे वह डी सी पी एफ के बिजनौर चैयरमैन, में रहे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव महासचिव रहे एआईसीसी के अल्पसंख्यक विभाग के व सेवादल के के सचिव रहे दो बार विधान परिषद के सदस्य रहे और विधान परिषद के नेता रहे पिछले 30 साल से पीसीसी एआईसीसी के सदस्य रहे रहे अभी हाल में श्रीमती प्रियंका गांधी जी द्वारा गठित उत्तर प्रदेश प्रोग्राम प्रोग्राम इंप्लीमेंट कमेटी और देश के प्रति जिले में उनकी पहचान थी
इस मौके पर सलीम सैफी, इजरायल खां,अजरूद्दीन राणा,मोनिसखां सैय्यद मुनीर अकबर, शाहरुख खान इम्तयाज अहमद रईस अहमद दानिश भाई दिलशाद शाहरुख शादाब खान आदि लोग मौजूद थे