Home Breaking News जून तक चलेगी भुवनेश्वर संपर्क क्रांति, ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

जून तक चलेगी भुवनेश्वर संपर्क क्रांति, ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी

Share
Share

नई दिल्ली।  उत्तर रेलवे ने नई विशेष ट्रेनें चलाने के साथ ही पुरानी ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ाने का फैसला किया है। इससे गर्मी के दिनों में सफर करने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।

भुवनेश्वर संपर्क क्रांति विशेष और विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस विशेष को अप्रैल तक चलाने की घोषणा की गई थी। अब इसे जून तक चलाने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही हजरत निजामुद्दीन से विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली त्योहार विशेष भी जून तक चलती रहेंगी।

भुवनेश्वर संपर्क क्रांति की परिचालन अवधि बढ़ने से ओडिसा के साथ ही उत्तर प्रदेश, बिहार व झारखंड के यात्रियों को भी लाभ होगा। इसी तरह से विशाखापट्टनम जाने वाली ट्रेनों से दक्षिण भारत के यात्रियों को सफर करने में आसानी होगी। अधिकारियों का कहना है कि इन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या को देखते हुए इन्हें अप्रैल के बाद भी चलाने का फैसला किया गया है।

रेल मंत्रालय अपने पैसेंजरों को सुविधा देने के लिए अब लोकल ट्रेनों के साथ एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनें भी चला रहा है। होली को ध्यान में रखते हुए कुछ विशेष ट्रेनें भी चलाई जा रही है। होली के दौरान अधिक संख्या में पैसेंजर यात्रा के लिए निकलते हैं, ऐसे में ट्रेनें चलने से रेलवे की इनकम भी होगी और पैसेंजरों को सुविधा भी हो जाएगी।

तिरुपति के लिए हमसफर एक्सप्रेस

तिरुपति से जम्मूतवी के बीच रेलवे ने छह अप्रैल से विशेष हमसफर एक्सप्रेस चलाने का फैसला किया है। सप्ताह में एक दिन चलने वाली यह ट्रेन तिरुपति से प्रत्येक मंगलवार को रात 09.10 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन शाम 06.10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।

See also  करीब 300 करोड़ के बजट वाली लियो ने 15 दिन में कितने रुपये कमाए? जानें बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

वापसी दिशा में प्रत्येक शुक्रवार को जम्मूतवी से सुबह 07.20 बजे चलेगी और तीसरे दिन सुबह 06.25 बजे तिरुपति पहुंचेगी। रास्ते में इसका ठहराव गुंतकल, रायचुर, सुलेहल्ली, सिकंदराबाद, काजीपेट, बल्लारशाह, नागपुर, हबीबगंज, झांसी, दिल्ली सफदरजंग, अंबाला छावनी, लुधियाना तथा जालंधर छावनी स्टेशनों पर होगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...