Home Breaking News जेवर में जल्द होने लगेगा कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

जेवर में जल्द होने लगेगा कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार

Share
Share

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को कोविड अस्पताल के रूप में किया जा रहा है परिवर्तित

कोरोना महामारी के चलते इससे संक्रमित मरीजों को उपचार एंव आॅक्सीजन की कमी के चलते ग्रेटर नोएडा के विभिन्न अस्पतालों के लिए रैफर कर दिया जाता था, लेकिन अब बहुत जल्द कोरोना पीडित मरीजों को आॅक्सीन व बेड की कमी के कारण शहर के विभिन्न अस्पतालों में रैफर नही करना पडेगा।

जेवर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को कोविड अस्पताल के लिए रूप में परिवर्तित किए जाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है तथा यह कोविड अस्पताल 02 से 03 दिनों में तैयार हो जाएगा और यहां आक्सीजन के साथ-साथ कोविड मरीजों को उपचार भी मिलने लगेगा।

आज दिनांक 07 मई 2021 को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उपजिलाधिकारी जेवर श्री रजनीकांत, जेवर के सहायक पुलिस आयुक्त श्री रूद्र कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी श्री दिनेश कुमार शुक्ला व यमुना प्राधिकरण के कई सीनियर मैनेजरों के साथ जेवर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भ्रमण भी किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्रताशीघ्र सभी व्यवस्थाएं का प्रबंध कराए जाने हेतु आदेशित किया।
जैसा कि आप विदित ही है कि जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने विगत दिनों अपनी विधायक निधि वर्ष 2021-2022 से जेवर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को कोविड अस्पताल में परिवर्तित किए जाने हेतु 50 लाख रूपए जारी किए जाने के संस्तुति भी की थी।

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि ’’हम सभी को मिलकर कोरोना से इस लडाई को लडना है तथा इसे जीतना भी है।’’

See also  हथियारबंद बदमाशो ने लूटी ज्वेलरी की दुकान...
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...