Home Breaking News जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने प्रस्तुत किया 04 साल 06 माह का रिपोर्ट कार्ड
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने प्रस्तुत किया 04 साल 06 माह का रिपोर्ट कार्ड

Share
Share

“तत्कालीन सरकारों में जहां जमीन लेने के लिए गोलियां चलती थी, आज वहां इतना बड़ा भूमि अधिग्रहण हुआ, लेकिन कोई भी बवाल नहीं हुआ।”

“ग्रेटर नोएडा से जेवर तक जल्द जाएगी मेट्रो। यह वादा भी जल्द होगा पूरा”

उपरोक्त शब्द जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आज उत्तर प्रदेश सरकार के 04 वर्ष 06 माह पूर्ण होने के मौके पर ग्रेटर नोएडा स्थित यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों से कहे।

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि “बड़ी-बड़ी कंपनियां जेवर में अपने उद्योग धंधे स्थापित कर चुकी हैं, जिससे रोजगार के साधन जल्द खुलने जा रहे हैं तथा अपरेल पार्क में महिलाओं को भी रोजगार मिलेगा और वहां बने कपडों से, दुनिया भर में जेवर का नाम विख्यात होगा। महिला सशक्तिकरण के लिए अपरेल पार्क अपनी अमिट छाप छोड़ेगा। स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए जमीन मिल चुकी है तथा जल्द ही क्षेत्र के युवाओं को यहां प्रशिक्षण मिलना शुरू हो जाएगा।”

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि “प्रदेश सरकार में अपराध को लेकर जो अभूतपूर्व माहौल परिवर्तित हुआ है, वह आम आदमी के लिए अमूलचूल परिवर्तन है।” पुलिस कमिश्नरेट की स्थापना के बाद सुरक्षा के लिहाज से आज हर चौराहे पर पुलिस नजर आ रही है इसलिए क्राइम पर बहुत कंट्रोल हुआ है।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि “प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण को लेकर बहुत ही सजग है और नोएडा स्थित स्टेडियम में शूटिंग रेंज का नाम चंद्रो तोमर के नाम पर रखा जाना, महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।”
अंत में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा कि “74 वर्षों से जेवर क्षेत्र में कोई भी महाविद्यालय नहीं था, आज इसी जेवर क्षेत्र में तीन महाविद्यालय के कार्य प्रगति पर है।”

See also  बदायूं में वार्डन ने छात्राओं को दी तालिबानी सजा, रात 11 बजे किया हाॅस्टल से बाहर
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...