Home Breaking News टीवी एक्टर ने शेयर की अपनी भयानक तस्वीर, जला हुआ चेहरा देख डरे फैंस
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

टीवी एक्टर ने शेयर की अपनी भयानक तस्वीर, जला हुआ चेहरा देख डरे फैंस

Share
Share

अभिनेता रवि दुबे (Ravi Dubey) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने फोटोज और वीडियो शेयर करते हैं। इस बीच रवि दुबे ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर उनके फैन्स परेशान हो गए हैं। रवि दुबे का लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या हुआ रवि का हाल

दरअसल रवि दुबे ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में रवि दुबे का चेहरा डरावना लग रहा है। एक तरफ से जहां उनके चेहरे पर घाव नजर आ रहे हैं तो वहीं चेहरा जला हुआ सा भी नजर आ रहा है। इस तस्वीर को देखने के बाद फैन्स परेशान हो गए हैं और इस तस्वीर के पीछे की कहानी जानना चाह रहे हैं।

रवि ने करवाया मेकअप

बता दें कि रवि दुबे को कोई भी चोट नहीं लगी है और वो एक दम ठीक हैं। इसके साथ ही उनके चेहरे को ऐसा मेकअप करके बनाया गया है। वहीं ये भी बता दें कि रवि दुबे ने ये लुक, हाल ही में एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई वेब सीरीज मत्स्य कांड के लिए अपनाया था। रवि दुबे मत्स्य कांड के लिए खूब वाहवाही लूट रहे हैं।

इंस्टा पर 3.2 मिलियन फॉलोअर्स

गौरतलब है कि रवि दुबे के इंस्टाग्राम पर 3.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। रवि दुबे कुछ वक्त पहले अपने फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में थे। वहीं रवि अक्सर पत्नी सरगुन मेहता के लिए भी सोशल मीडिया पर प्यार जाहिर करते रहते हैं। याद दिला दें कि रवि एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ ही एक उम्दा डांसर भी हैं।

See also  डेप्यूटेशन पर केंद्र सरकार के प्रस्ताव का विरोध हुआ तेज, 9 गैर-भाजपा शासित राज्य हुए लामबंद
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...